उत्तर प्रदेश
काशी में निरंतर बढ़ रही तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
वाराणसी| काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, काशी के मजबूत हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों की राह आसान कर दी है । वाराणसी में पिछले वर्ष 2023 के प्रथम छमाही (जनवरी-जून) के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में पर्यटकों और बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। इस समयावधि में 2023 के सापेक्ष 2024 में धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष की अपेक्षा एक करोड़ पांच लाख अधिक श्रद्धालु आए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में योजनाओं को योगी सरकार द्वारा धरातल पर उतारने के बाद काशी में तीर्थाटन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 22979137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये थे, जबकि 2024 में इस समयावधि के भीतर 33494933 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगाई है। यह पिछले वर्ष से 1 करोड़ ,5 लाख 15 हज़ार ,796 (1,05,15,796 ) अधिक है। वहीं धाम के पास 2023 के पहले छमाही में 38,29,77,214 था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में आमदनी 47,74,13890 हो गई है। यह 9 करोड़ 44 लाख 36 हज़ार ,676 (9,44,36,676 ) अधिक है।
वर्ष 2023 के पहले छह महीने की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या
माह —- कुल आमदनी — दर्शनार्थियों की संख्या
जनवरी–4,71,90846.00—42,29,590
फ़रवरी– 5,13,06121.00– 40,04807
मार्च– -9,78,25698.00– 37,11,060
अप्रैल—- 6,96,24352.00– 4231858
मई—6,04,84125.00—31,55,476
जून — 5,65,46072,00—-36,46,346
जनवरी से जून 2024 तक की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या
जनवरी —5,29,13036.00—-46,50,272
फ़रवरी—-6,90,54449.00–32,67,772
मार्च—11,15,12236.00—–95,63,432
अप्रैल—-6,96,74352.00-49,88,040
मई—8,02,76968.00—-61,87,954
जून—9,39,82849.00—48,37,463
उत्तर प्रदेश
यूपी के सभी जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। आलम यह है कि कई जिलों में दिन के समय धूप तक नहीं निकल रही है। जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में 14 तक छुट्टी घोषित होने के बाद 15 जनवरी से स्कूल खुल गए थे। लेकिन अब भीषण ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आगामी 16 और 17 जनवरी को शीतकालीन अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा शीतलहर के पूर्वानुमान के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
उनके इस फैसले से बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में अब दो दिनों के लिए छुट्टी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि पहले 14 जनवरी तक प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ था। लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियों में इजाफा किया गया है। बता दें, इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में बीते काफी दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात और सुबह के समय कोहरा का भी असर देखने को मिल रहा है। साथ ही कभी-कभी प्रदेश में बारिश और शीत दिवस का अलर्ट भी जारी हो जा रहा है।
वहीं बढ़ती ठंड की वजह से बच्चे हो या बूढ़े सभी वर्ग के लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। बुखार, खांसी और ठंड लगकर तेज बुखार आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक ते स्कूल में टाइमिंग बदल दी गई है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में फंसे 500 मजदूर, 100 की मौत
-
राजनीति3 days ago
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘बच्चा’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में आज अमृत स्नान का पहला दिन, लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी