नेशनल
नहीं टूटी परंपरा, करगिल में सैनिकों से बोले PM मोदी- मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच
नई दिल्ली। 2014 में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद से पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार देश के जांबाज़ सैनिकों के साथ दीपावली मनाते आए हैं। यहां तक कि कोरोना के कठिन समय में भी यह परंपरा नहीं टूटी।
यह भी पढ़ें
रोजगार की ‘दीवाली’, PM मोदी ने 75,226 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
लखनऊ: घर में आग लगने से रिटायर्ड आईजी की दम घुटने से मौत, पत्नी-बेटा झुलसे
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सैनिकों के साथ दीपावली मनाने जम्मू-कश्मीर के करगिल पहुंच गए। दीपावली के पावन अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था।’ पीएम ने आगे कहा, ‘एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है।’
इससे पहले, पीएम मोदी ने कल 23 अक्टूबर को अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही दीपोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया।
पीएम मोदी ने कहां-कहां मनाई दीपावली
- 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी।
- 2015 में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री पंजाब सीमा पर गए थे।
- 2016 में प्रधानमंत्री एक चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ त्योहार मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे।
- 2017 में प्रधान मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में सेना के जवानों और बीएसएफ जवानों के साथ प्रकाश का त्योहार मनाया।
- 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के हरसिल में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
- 2019 में प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई।
- 2020 में पीएम मोदी ने राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।
- 2021 में पीएम मोदी ने जम्मू के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
Diwali, PM MODI in Diwali, Diwali news,
नेशनल
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 14 से अधिक के मारे जाने की सूचना
ओडिशा। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में अहम सफलता हाथ लगी है। खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 14 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले के पास स्थित छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुई है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ऑपरेशन का विस्तार
सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। ऑपरेशन की शुरुआत 19 जनवरी को रात में हुई थी, जब सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद से मुठभेड़ लगातार जारी है। सोमवार को एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर मिली थी, और इसी दिन सीआरपीएफ के एक जवान को भी चोटें आई थीं।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली
मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में 14 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई प्रमुख नक्सली नेताओं के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली है, साथ ही बारूदी सुरंग का भी पता चला है।
ऑपरेशन में कौन-कौन शामिल है?
इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शामिल है। छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) की टीमों ने इस अभियान में भाग लिया है। इन बलों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।
मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी भी ऑपरेशन जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। रायपुर क्षेत्र के पुलिल IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं ताकि नक्सलियों के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद3 days ago
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात