Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तराखंड चुनावः बीजेपी ने किया 60 सीटें जीतने का दावा, कांग्रेस को है 45 सीट की आस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी और राज्य के लिए एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी, जहां सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है।

हालांकि, भुवन चंद्र कपाडी, जो धामी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, उन्होंने ऐसी किसी भी स्थिति से इनकार किया और विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस 45 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने गए धामी ने कहा, जब से (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने पदभार संभाला है, सभी मिथक टूट गए हैं, सभी ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस साल उत्तराखंड में भी एक नया इतिहास देखने को मिलेगा।

धामी इस बात को ध्यान में रखते हुए टिप्पणी कर रहे थे कि जब से 2000 में राज्य का गठन हुआ था, तब से उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी के दोबारा सत्ता में न आने का इतिहास रहा है। संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर, धामी ने कहा, अबकी बार 60 पार। दूसरी ओर, सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कपाड़ी ने कहा, यह धामी की गलतफहमी है और उनकी पार्टी सरकार बनाएगी।

कपाड़ी ने कहा, यह किसी व्यक्ति के पद या उसके व्यक्तिगत कद का सवाल नहीं है। जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह उनका काम है और खटीमा में कोई काम नहीं किया गया है। उन्होंने व्यापारियों का पक्ष लिया है। उन्होंने खटीमा के लोगों को जो कुछ भी दिया है, वह ट्रैफिक जाम है, जब भी वह यहां पिछले छह महीने के दौरान आए हैं।

यह पूछे जाने पर कि खटीमा के लोग उन्हें वोट क्यों देंगे, कपाड़ी ने कहा, कांग्रेस ने गोशाला के लिए 8.5 एकड़ जमीन दी थी, लेकिन 2019 तक, भाजपा ने उस गोशाला के निर्माण की अनुमति नहीं दी। उस वर्ष, उन्होंने इसे रद्द कर दिया और अन्य लोगों को आवंटित कर दिया, उन अनुसूचित जाति के भाइयों को छोड़कर जो पिछले 50 वर्षों से उस जमीन पर जोत रहे थे। फिर, इतने वर्षों में आवारा पशुओं के कारण जीवन के नुकसान और फसलों के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है?

60 से अधिक सीटें जीतने के भाजपा के दावों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने सभी के लिए 15 लाख रुपये का वादा किया था, उन्होंने 2 करोड़ रोजगार का भी वादा किया था। यह केवल एक चुनावी स्टंट है।

धामी और कपाड़ी के अलावा, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल और अन्य नेता जैसे सतपाल महाराज (भाजपा), मदन कौशिक (भाजपा), यशपाल आर्य (कांग्रेस), सुबोध उननियाल (भाजपा) ), धन सिंह रावत (भाजपा), अरविंद पांडे (भाजपा), गणेश गोदियाल (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष) और प्रीतम सिंह (कांग्रेस) चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending