Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंडः बीते 24 घंटे में कोरोना ने 5541 नए केस, 168 की मौत

Published

on

Loading

देहरादून। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में उत्तराखंड में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमण में मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक सोमवार कोविड-19 के 5541 नए केस सामने आए। वहीं इस खतरनाक वायरस से 168 लोगों की जान चली गई। ताजा आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,49,814 हो चुकी है।

विभाग के मुताबिक सर्वाधिक 1857 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517 और उत्तरकाशी में 371 नए मरीज सामने आए. इसमें कहा गया है कि ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 3896 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 74,480 है जबकि 1,66,521 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कई राज्यों में कहर बरपा रहा है। इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कई प्रदेशों की सरकारों के लॉकडाउन लगाना पड़ा है। हालांकि लगातार दो दिन से भारत में कम आ रहे मामलों से अब अच्छे संकेत मिलने लगे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 2 दिन से लगातार कम संख्या में नए केस आ रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा हैं।

उत्तराखंड

कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है: पुष्कर सिंह धामी

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के रूप में ईमानदार और युवा प्रत्याशी को टिकट दिया है। पार्टी के निर्णय पर अब जनता 23 जनवरी को मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री ब्रह्मपुरी के छठ पार्क में सोमवार देर शाम भाजपा के ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में ओबीसी समाज मुख्यधारा में आए। इसलिए इस बार निकाय चुनाव में मेयर-अध्यक्ष की 30 सीटें ओबीसी समाज के लिए आरक्षित की गईं, जो साहसिक फैसला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, पिछड़ों और वंचितों की हितधारक सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि दून में बस्तियों को उजाड़ने की बात कहकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, जिसमें भी ओबीसी समाज की चिंताएं बढ़ी हैं। लेकिन, वे दोहराना चाहते हैं कि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। भाजपा उजाड़ने में नहीं, बसाने में यकीन रखती है।

यह ओबीसी समाज के वोटों की ताकत ही है कि भाजपा विकल्प रहित सरकार के संकल्प को लेकर आई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अशोक वर्मा, सतीश कश्यप, श्रद्धा सेठी, जसवीर सिंह, आलोक कुमार, कमलेश रमन, ओमप्रकाश मलिक, तेजपाल सैनी, एसपी यादव, ओमवीर सैनी, विपिन लोधी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुर रोड स्थित सनराइज होटल में सिख और पंजाबी समुदाय के बीच मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को वोट देने की अपील के साथ पहुंचे। देर रात हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ को मेयर के पद पर निर्वाचित करते ही दूनवासी ट्रिपल इंजन सरकार के सहभागी बन जाएंगे। प्रदेश-शहर के विकास कार्यों में गति आएगी।

Continue Reading

Trending