Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

योगी सरकार का प्रदेशवासियों को एक और तोहफा, हर जिले में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना

Published

on

Yogi government's one more gift to the people of the state, medical college will be established in every district

Loading

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेशवासियों को हर दिन तोहफे देकर खुश करने में लगी हुई है।इस बार प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज [ Medical College] के सपने को साकार करने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है।

 प्रदेश के 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना 

योगी सरकार पीपीपी (Public-private partnership) मॉडल पर 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। इन जिलों में बागपत, मैनपुरी, संतकबीरनगर, बलिया, रामपुर, भदोही, कासगंज, महराजगंज, शामली, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, मऊ, श्रावस्ती, संभल, हाथरस शामिल हैं। इसके अलावा बाकी 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना पहले ही हो गई थी।

Also Read:
यूपीः रायबरेली से पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकी, एटीएस ने किया गिरफ्तार

मरीज़ों को मिलेगी राहत 

बता दें कि जुलाई 2021 महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकापर्ण जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इनमें मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर और जौनपुर के कॉलेज शामिल थे। इन कॉलेजों के खुलने से मरीज़ों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग शहरों में नहीं भागना पड़ेगा और नए डॉक्टर भी तैयार किए जा सकेंगे।

अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज मिलेगा

प्रदेश सरकार के इस कदम से जिलों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल गई है। अब लोगों को तमाम बीमारियों से संबंधित इलाज उनके शहर में ही मिल जाएगा और इसके लिए उन्हें ना तो ज्यादा दौड़ना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

Also Read:  यूपीः देर रात बांदा डीएम का हुआ तबादला, हटाए गए एएसपी

Also Read:
सीएम योगी आज करेंगे पेप्सिको प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ, 5000 किसानों को मिलेगा लाभ

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Published

on

Loading

झांसी-ललितपुर। आज शाम झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनों लोग कार में सवार होकर ललितपुर से सगाई में शामिल होकर अपने घर झांसी की ओर आ रहे थे तभी हाईवे पर बबीना के पास सामने अचानक कुत्ते के आ जाने पर कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियन्त्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गयी। टक्कर इतनी तेज थी की कार ट्रक में घुसने के बाद चकनाचूर हो गयी और उसमें बैठे तीनों लोगों की कार में ही फंसकर मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतकों में से एक युवक करण विश्वकर्मा की खुद की सगाई थी और वह सगाई के कार्यक्रम के बाद अपने दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और सभी मृतकों के शव को कार से निकालकर झांसी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।

पुलिस ने दी जानकारी

इस पूरी घटना पर सीओ सदर ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें थाना चिरगांव क्षेत्र के रहने वाले तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिसमें करण विश्वकर्मा की स्वयं सगाई थी और सभी वापस अपने गांव जा रहे थे। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें देखा जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और रोड पर एक छोटा पिल्ला आ गया था, जिसको बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

Continue Reading

Trending