Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 10 लाख मरीज़

Published

on

Loading

दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 10 लाख से ज़्यादा मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि सभी अस्पताल मरीज़ों से भरे हुए हैं। हालांकि आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या अभी कम है।

The US now has the most confirmed coronavirus cases in the world - Vox
कोरोना के खतरे के चलते राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। उधर, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस समेत यूरोपीय देशों में रिकॉर्ड केस आ रहे हैं। अमेरिका में एक दिन में 10 लाख मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। ये किसी भी देश में पाए गए दैनिक मामलों में सबसे ज़्यादा है।

How many cases of coronavirus have been reported globally? | World Economic  Forum
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन के अनुसार, 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के लिए अमेरिका में 3,25,000 से अधिक बच्चों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो हफ्तों की तुलना में एक नया उच्च स्तर और लगभग दोगुना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending