Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘मम्मी पापा भूखे ही काम करते रहते हैं’, नन्ही सी बेटी का भावुक करने वाला Video

Published

on

Loading

एक पिता अपनी बेटी को लेकर चिंता करे तो इसे अश्चर्य नहीं कहा जाएगा लेकिन अपने पिता की चिंता कर रही एक बेटी का वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक छोटी बच्ची अपने पिता द्वारा खाना न खाने पर रोती हुई दिखाई दे रही है। बच्ची के इस वीडियो ने लोगों को अंदर से हिला दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि “बेटियाँ सबसे अच्छी होती हैं।”

वायरल वीडियो में बेटी को पापा की फिक्र में रोता देख लोगों की आंखें भर आईं। लोग ये भी लिख रहे हैं कि जिनको बेटियां बोझ लगती वो एक बार वीडियो जरूर देखें। 2 मिनट 14 सेकंड की वीडियो क्लिप की शुरुआत बच्ची के आंसुओं से होती है। वीडियो की शुरुआत में बच्ची की मां उससे पूछती है कि रो क्यों रही हो?

“मुझे पापा की बहुत याद आती है।” आंखों में आंसू लिए बेटी कहती है कि पापा समय से खाना नहीं खाते। वो रो-रोकर अपनी बात अपनी मां को बताती है। हालांकि इस दौरान बच्ची की मां उसे यह समझाने की कोशिश करती है कि उसके पिता को अपने ग्राहकों की देखभाल करने के लिए खाना छोड़ना पड़ा, इस पर लड़की कहती है, “तो मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना … वो भी तो खाना खाते हैं, तो मेरे पापा भी तो खाना खाएंगे ना।” बेटा का भावुक कर देने वाला ये वीडियो शुक्रवार से खूब वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, ‘मेरा बाबा, सो क्यूट, गॉड ब्लेस।’

नेशनल

गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता

Published

on

Loading

प्रयागराज। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होगी। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं।

त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ की गंगा आरती

गौतम अदाणी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद कहा कि मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।

महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। गौतम अदाणी ने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका।

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

महाकुंभ के अनुभव को लेकर अदाणी ने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।

2023 में हुई अदाणी के बेटे जीत की सगाई

बता दें कि अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending