उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद : लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी के घर में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत एक महिला की मौत
लोनी। गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। मामला लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी का है। जहां एक घर में आग लगने की वजह से 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन चारों की मौत आग में झुलसना और धुएं में दम घुटने की वजह से हुई है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त घर में 8 लोग मौजूद थे। बाकी लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।
एक ही परिवार के हैं चारों मृतक, पुलिस ने कही ये बात
गाजियाबाद में मकान में आग लगने की बड़ी घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। अभी तक की जानकारी में पुलिस बता रही है कि परिवार के 8 लोग मकान में थे। इनमें से 4 मृत मिले हैं, मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।
मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। पता चला कि रात में आग लगी और मकान में सो रहे लोग चपेट में आ गए। 4 लोग मृत मिले हैं, अन्य चार हल्के झुलसे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CFO ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी : निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारी, लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद
लखीमपुर खीरी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लखीमपुर खीरी के एक निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारा और लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद की। टीम ने अस्पताल में कल दोपहर से लेकर देर शाम तक कार्रवाई की, जिसमें करीब 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। यह मादक पदार्थ जनपद में खपाए जाने की योजना थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। ड्रग्स के नेटवर्क को उजागर करने के लिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन अस्पताल रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा था। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे की कार्रवाई कल दोपहर से देर शाम तक चली इसे दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी। मादक पदार्थ बाहर जा पाता इससे पहले को टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने हॉस्पिटल के सभी कमरों की तलाशी ली, तो करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इधर हॉस्पिटल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
नेशनल1 day ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश