मनोरंजन
एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल, 5 साल पहले शराब के नशे में किया था एक्सीडेंट
मुंबई। कई फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर में अपने काम के लिए जाने जाने वाले 65 वर्षीय एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में ताहिल को सजा हुई है। उन्हें 2018 में मुंबई के खार में नशे में गाड़ी चलाने और अपनी कार को एक ऑटोरिक्शा से टक्कर मारकर महिला को चोट पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्टर को दोषी पाया और डॉक्टर की गवाही के आधार पर उन्हें सजा दी, जिसमें शराब की गंध की पुष्टि की गई और बताया गया कि वो उस वक्त लड़खड़ाकर चल रहे थे। वो कुछ गलत बातें भी कर रहे थे। अभी दलीप ताहिल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दलीप ताहिल पर श्याम बेनेगल की पड़ी थी नजर
दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को आगरा में हुआ था। वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं, जो भारत के विभाजन के दौरान सिंध से यहां आ गए। ताहिल ने जब महज 10 साल की उम्र में नैनीताल में अपनी शुरुआत रंगमंच से की थी।
ताहिल 1968 में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए और थिएटर ग्रुप बॉम्बे में शामिल हो गए। फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘अंकुर’ (1974) में उन्हें एक रोल दिया, उसके बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की ‘शान’ में काम किया।
दलीप ताहिल की फिल्में
उन्हें ‘बाजीगर’ (1993), ‘राजा’ (1995), ‘हम हैं राही प्यार के’ (1993), और ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। दलीप ताहिल ने 1986 में ‘बुनियाद’ से टीवी पर डेब्यू किया और ‘मिस इंडिया’ (2004) और ‘सिया के राम’ (2015) जैसे शो में काम किया।
प्रादेशिक
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
मुंबई। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी आज 19 जनवरी को है. ग्रैंड फिनाले काफी खास होने वाला है और कहा जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार आ सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर के कास्ट इसमें शामिल होंगे. टॉप 6 में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, चुम दरंग और रजत दलाल हैं. इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि ईशा ने फिनाले में जगह बनाने के लिए 30 प्रतिशत पेमेंट दी है. अब इसपर उनके परिवार और टीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे?
ईशा सिंह के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट के अनुसार, हम ईशा की टीम और परिवार की तरफ से बता रहे हैं कि मीडिया पोर्टल में किए जा रहे दावे कि ईशा बिग बॉस के फिनाले में जगह सुरक्षित करने के लिए अपनी कमाई का 30% दे रही है, वह गलत है. इस तरह के आरोप ना केवल निराधार हैं, बल्कि ईशा के सालों से अपने करियर में की गई कड़ी मेहनत के प्रति भी बेहद अपमानजनक हैं. ईशा ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई है.
ईशा का सपोर्ट करें ताकि…
उनकी टीम ने आगे लिखा कि, यह देखकर निराशा होती है कि कितनी आसानी से गलत अफवाह फैल जाती है, जिससे उस इंसान की इमेज खराब हो सकती है जिसने अपने सपनों को हासिल करने के लिए बहुत मेहनता किया हो. हम सभी से आग्रह करेंगे कि ऐसे अफवाह से बचें और ईशा का सपोर्ट करें ताकि वह अपने करियर में साइन करें. बता दें कि बिग बॉस 18 में ईशा, अविनाश सिंह. विवियन डीसेना और एलिस कौशिक संग दोस्ती को लेकर चर्चा में आई थी. एलिस शो से बाहर हो चुकी है और टॉप 6 में विवियन और ईशा हैं.
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश