मनोरंजन
एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल, 5 साल पहले शराब के नशे में किया था एक्सीडेंट
मुंबई। कई फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर में अपने काम के लिए जाने जाने वाले 65 वर्षीय एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में ताहिल को सजा हुई है। उन्हें 2018 में मुंबई के खार में नशे में गाड़ी चलाने और अपनी कार को एक ऑटोरिक्शा से टक्कर मारकर महिला को चोट पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्टर को दोषी पाया और डॉक्टर की गवाही के आधार पर उन्हें सजा दी, जिसमें शराब की गंध की पुष्टि की गई और बताया गया कि वो उस वक्त लड़खड़ाकर चल रहे थे। वो कुछ गलत बातें भी कर रहे थे। अभी दलीप ताहिल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दलीप ताहिल पर श्याम बेनेगल की पड़ी थी नजर
दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को आगरा में हुआ था। वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं, जो भारत के विभाजन के दौरान सिंध से यहां आ गए। ताहिल ने जब महज 10 साल की उम्र में नैनीताल में अपनी शुरुआत रंगमंच से की थी।
ताहिल 1968 में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए और थिएटर ग्रुप बॉम्बे में शामिल हो गए। फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘अंकुर’ (1974) में उन्हें एक रोल दिया, उसके बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की ‘शान’ में काम किया।
दलीप ताहिल की फिल्में
उन्हें ‘बाजीगर’ (1993), ‘राजा’ (1995), ‘हम हैं राही प्यार के’ (1993), और ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। दलीप ताहिल ने 1986 में ‘बुनियाद’ से टीवी पर डेब्यू किया और ‘मिस इंडिया’ (2004) और ‘सिया के राम’ (2015) जैसे शो में काम किया।
मनोरंजन
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा ने रिलीज के 2 दिन पूरे कर लिए हैं। 300 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दहाड़ लगाई थी और 24 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी। लेकिन पहले दिन की दहाड़ दूसरे दिन ही ठंडी पड़ गई। कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स रही।
फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 9 करोड़ पर आ गया। कंगुवा ने अब तक 2 दिनों में कुल 33 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। लेकिन 300 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म के लिए दूसरा दिन कोई खास नहीं रहा है। अब इस फिल्म को वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं।
कंगुवा’ की कहानी
फिल्म की कहानी दो कालखंडों साल 1070 और साल 2024 में बंटी हुई है। एक तरफ गुजरे वक्त में पेरूमाची कबीले का युवराज कंगुवा (सूर्या) अपने दुश्मन के बेटे पूर्वा की जान बचाता है। हालांकि वह उसका दुश्मन है। कंगुवा, पूर्वा की मां को दिया उस बच्चे की रक्षा करने का वचन निभाने की पूरी कोशिश करता है। वहीं मौजूदा वक्त में फ्रांसिस (सूर्या) कल्कि वाले प्रभास की ही तरह नजर आ रहा है।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया