Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल, 5 साल पहले शराब के नशे में किया था एक्सीडेंट

Published

on

Actor Dalip Tahil jailed for two months

Loading

मुंबई। कई फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर में अपने काम के लिए जाने जाने वाले 65 वर्षीय एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में ताहिल को सजा हुई है। उन्हें 2018 में मुंबई के खार में नशे में गाड़ी चलाने और अपनी कार को एक ऑटोरिक्शा से टक्कर मारकर महिला को चोट पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्टर को दोषी पाया और डॉक्टर की गवाही के आधार पर उन्हें सजा दी, जिसमें शराब की गंध की पुष्टि की गई और बताया गया कि वो उस वक्त लड़खड़ाकर चल रहे थे। वो कुछ गलत बातें भी कर रहे थे। अभी दलीप ताहिल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दलीप ताहिल पर श्याम बेनेगल की पड़ी थी नजर

दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को आगरा में हुआ था। वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं, जो भारत के विभाजन के दौरान सिंध से यहां आ गए। ताहिल ने जब महज 10 साल की उम्र में नैनीताल में अपनी शुरुआत रंगमंच से की थी।

ताहिल 1968 में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए और थिएटर ग्रुप बॉम्बे में शामिल हो गए। फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘अंकुर’ (1974) में उन्हें एक रोल दिया, उसके बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की ‘शान’ में काम किया।

दलीप ताहिल की फिल्में

उन्हें ‘बाजीगर’ (1993), ‘राजा’ (1995), ‘हम हैं राही प्यार के’ (1993), और ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। दलीप ताहिल ने 1986 में ‘बुनियाद’ से टीवी पर डेब्यू किया और ‘मिस इंडिया’ (2004) और ‘सिया के राम’ (2015) जैसे शो में काम किया।

Continue Reading

मनोरंजन

ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”

Published

on

Loading

मुंबई। बहुत सारे सिनेमा प्रेमी 97वें अकादमी पुरस्कार उर्फ ​​​​ऑस्कर 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ महीने पहले अनाउंसमेंट हुई थी कि हिंदी फिल्म लापता लेडीज को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था. हालांकि अब फिल्म एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से घोषित शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. किरण राव की ओर से निर्देशित और आमिर खान की ओर से निर्मित फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं.

ऑस्कर 2025 से बाहर हुई लापता लेडीज

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन प्रोजेक्ट्स के नामों का खुलासा किया, जिन्होंने ऑस्कर 2025 में जगह बनाई है. अफसोस की बात है कि आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज लिस्ट में जगह नहीं बना पाई. हालांकि, यूनाइटेड किंगडम की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ने जगह बनाई है. संतोष एक हिंदी भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन संध्या सूरी ने किया है. इस क्राइम ड्रामा को यूनाइटेड किंगडम की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था. इसमें शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवार, संजय बिश्नोई और कुशल दुबे हैं. मूवी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया था.

संतोष के शॉर्टलिस्ट होने पर क्या बोली शहाना गोस्वामी

जिन अन्य फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें ‘आई एम स्टिल हियर’, ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, ‘वेव्स’, ‘द गर्ल विद द नीडल’, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, ‘टच’, ‘नीकैप’, ‘वर्मीग्लियो’, ‘आर्मंड’, ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो डाहोमी’ और ‘हाउ टू मेक मिलियन्स बीफोर ग्रैंडमां डाइज’ शामिल हैं. जैसे ही अकादमी ने हिंदी फिल्म संतोष के शॉर्टलिस्ट होने की अनाउंसमेंट की. शहाना गोस्वामी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “हमारी फिल्म संतोष को मिले इस सम्मान के लिए टीम, खासकर हमारी लेखिका, निर्देशक संध्या सूरी के लिए बहुत खुश हूं! 85 फिल्मों में से शॉर्टलिस्ट किया जाना कितना अविश्वसनीय है. उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने इसे पसंद किया, इसका सपोर्ट किया और इसके लिए वोट किया.”

 

 

 

Continue Reading

Trending