Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आर्यन खान का हुआ मेडिकल टेस्ट, एनसीबी ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूजेज के एम्प्रेस जहाज पर चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी की। जिसके बाद आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया। घंटों की पूछताछ के बाद, उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20 (बी), 27, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का हुआ मेडिकल टेस्ट

आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में कि दिन में 3 अक्टूबर को नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी गिरफ्तार किया गया। रविवार को गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, ‘सीआर 94/21 में एक और विकास में, तीन आरोपियों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को आज 03-10-2021 को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) आर/डब्ल्यू धारा 20 (बी), 27, 28 और 29 और आज उन्हें चिकित्सा के बाद माननीय अवकाश अदालत के समक्ष पेश किया गया।’

Also Read-बड़ी खबरः आर्यन खान को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

बयान में आगे लिखा गया है, ‘माननीय अदालत ने तीनों आरोपियों को 1 दिन की एनसीबी हिरासत में दे दिया। उन्हें न्यायिक हिरासत के लिए कल फिर से माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इसके अलावा, शेष 5 आरोपी नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी आज में गिरफ्तार कर लिया गया और कल उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें माननीय एसीएमएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।’

बता दें कि आर्यन समेत सभी अन्य आरोपियों को 3 अक्टूबर को किल्ला कोर्ट में पेश किया गया था। युवा स्टार किड का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ एडवोकेट सतीश मानशिंदे ने किया। रिपोर्टों के अनुसार, एनसीबी के वकील ने 5 अक्टूबर तक रिमांड की मांग की। अदालत ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एक दिन की हिरासत का आदेश दिया। साथ ही आर्यन का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।

Also Read-शाहरुख़ के लाडले आर्यन खान को NCB ने हिरासत में लिया, ड्रग्स पार्टी में हुए थे शरीक

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending