Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद की हत्या विपक्ष ने कराई है: योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह

Published

on

Atiq Ahmed was killed by the opposition: Yogi government minister Dharampal Singh

Loading

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्या मामले में योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। धर्मपाल सिंह ने आज शनिवार को कहा कि अतीक अहमद की हत्या विपक्ष ने कराई है, क्योंकि अतीक के जरिए विपक्ष के कई राज खुलने वाले थे। इसलिए ही उन्होंने अतीक की हत्या करा दी।

बता दें कि बीते शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज शनिवार को चंदौसी पहुंचे धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं के कुछ गंभीर राज अतीक अहमद के पास थे। इनके खुलने के डर से विपक्ष ने अतीक अहमद की हत्या करवा दी।

उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में पुलिस अधिकारी माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। जज अतीक के मामलों की सुनवाई करने से इनकार कर देते थे लेकिन योगी सरकार ने माफिया को ठीक कर दिया।

इससे पहले उन्नाव में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर धर्मपाल सिंह ने कहा था कि आज अतीक के बेटे असद और उसके अपराधी जो मारे जा रहे हैं, इससे पूरे यूपी में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया में योगी सरकार का मॉडल मशहूर हो रहा है और लोग डिमांड कर रहे हैं कि योगी की तरह सरकार चलाओ।

उत्तर प्रदेश

इटली के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात, रामायण की चौपाई और शिव तांडव की दी प्रस्तुति

Published

on

Loading

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को इटली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रयागराज महाकुम्भ से लौटीं इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान सभी ने अपने अनुभव भी साझा किये। बता दें कि इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने सीएम से शिष्टाचार भेंट की।

महाकुम्भ में स्नान करने के बाद सीएम से की मुलाकात

प्रयागराज महाकुम्भ का आयोजन न केवल भारतीयों बल्कि विदेशी मेहमानों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में इटली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने संगम में पवित्र स्नान किया और भारतीय परंपराओं को गहराई से अनुभव किया। प्रतिनिधि मंडल की महिलाओं ने महाकुंभ में नागा साधुओं, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा बनकर आध्यात्मिक अनुभव हासिल किया। महाकुंभ से लौटने के बाद प्रतिनिधि मंडल की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपने अनुभव साझा किए।

महिलाओं ने बताया कि महाकुम्भ का आयोजन न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रदर्शन भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मुलाकात के दौरान इटली से आई महिलाओं ने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजन प्रस्तुत किये। महिलाओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति की गहराई और इसकी आध्यात्मिकता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है।

Continue Reading

Trending