Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज, लालू यादव के घर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

Published

on

Loading

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सियासी गलियारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं. उनके बदले रवैये से लगता है कि बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. दरअसल, पशुपति पारस की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से करीबी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. लोकसभा चुनाव के समय से सियासी पटल पर गायब हो चुके पशुपति पारस को लालू यादव ने ऑक्सीजन दे दिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में लालू-पारस की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. इसी कड़ी में पशुपति पारस आज (रविवार, 19 जनवरी) अचानक से लालू यादव से मिलने पहुंच गए.

दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत चली. इससे पहले लालू यादव 15 जनवरी को पशुपति पारस के निमंत्रण पर उनके कार्यालय पहुंचे थे. उस दौरान लालू यादव ने संकेत दिया था कि भविष्य में पशुपति पारस महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. बीते एक सप्ताह में यह उनकी दूसरी मुलाकात हो रही है, जो 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के अंदर हो रही है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं.

बता दें कि एनडीए में पशुपति पारस की जगह चिराग पासवान को तरजीह दी गई, इससे वे नाराज चल रहे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद भी वो एनडीए में बने रहे. इस दौरान नीतीश सरकार ने वो बंगला भी छीन लिया, जिसमें उनकी पार्टी का कार्यालय था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बंगले को भी चिराग पासवान की पार्टी को सौंप दिया. वहीं अब पारस लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. इस मुलाकात से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि पारस एनडीए को बड़ा झटका दे सकते हैं.

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं जिसमें 12 हजार लोग अब तक राशन ले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल कराए जा चुके हैं तो 3500 नए कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। मेले में 5000 गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से रिफिल करने का काम किया जा रहा है।

खाद्य सामग्री की नहीं होने पाएगी कोई कमी

महाकुम्भ में आने वाले कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए सीएम योगी ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। इन्हें राशन उपलब्ध कराने के लिए महाकुम्भनगर में 25,000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। महाकुम्भनगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अब तक 12,000 से अधिक लोग राशन प्राप्त कर चुके हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। ताकि किसी को भी यहां खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े। यह कदम आयोजन के दौरान लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है।

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं

महाकुम्भ नगर में खानपान की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अब तक 35,000 से ज्यादा गैस सिलेंडरों को रिफिल किया जा चुका है। इसके अलावा 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 5,000 गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। जिससे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो

महाकुम्भ के आयोजन में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए प्रमुखता से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इन लोगों के लिए आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां श्रद्धालु उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।

सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन व्यवस्था

महाकुम्भ में अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं को गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में एजेंसियां गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।

Continue Reading

Trending