Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आर्यन खान के ड्रग्स मामले में हुआ बड़ा खुलासा,NCB ने शाहरुख खान से मांगे थे 25 लाख रुपए

Published

on

Loading

आर्यन खान के क्रूज शिप ड्रग्स मामले में लगातार खुलासे होते जा रहे हैं। एक गवाह द्वारा रविवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया गया। इस खुलासे के बाद स्पष्ट रूप से मामले में गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर राघोजी ने दावा किया कि ‘एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से अपने बेटे आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी।’ प्रभाकर ने एक वीडियो और एक नोटरीकृत हलफनामा जारी किया।

उसमें दावा किया गया कि ‘आर्यन खान की नजरबंदी के बाद, मैंने केपी गोसावी और सैम डिसूजा द्वारा लोअर परेल में शाहरुख खान के प्रबंधक को किए गए एक फोन कॉल को सुना, जिसने आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की।’ सेल स्वतंत्र गवाहों में से एक केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक भी हैं, जिनकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी।

प्रभाकर ने हलफनामे में कहा,’कुल 18 करोड़ रुपये में से, 8 करोड़ रुपये नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के लिए थे, जबकि शेष राशि उनके बीच साझा की जानी थी। यह मुलाकात लोअर परेल में हुई जहां शाहरुख खान के मैनेजर नीले रंग की मर्सिडीज में उनसे मिलने आए। लेकिन शाहरुख खान के मैनेजर की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।’

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending