अन्तर्राष्ट्रीय
चीन से पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर, एंबेसी ने मांगा डिटेल
बीजिंग स्थित भारतीय एंबेसी ने चीन में भारतीय छात्रों की वापसी को लेकर बड़ी खबर दी है। दूतावास ने एक ट्वीट में कहा है कि 25 मार्च 2022 को भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के बाद, चीनी पक्ष ने जरूरत के आधार पर भारतीय छात्रों की चीन वापसी पर विचार करने की इच्छा जताई है।
भारतीय दूतावास बनाएगा छात्रों की लिस्ट
Press Release: RETURN OF INDIAN STUDENTS TO CHINA
🔗: https://t.co/ZzaVqTpy1r,, pic.twitter.com/TRKnMdtdrb
— India in China (@EOIBeijing) April 29, 2022
दूतावास ने बताया है कि इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय एंबेसी ऐसे छात्रों की एक सूची तैयार करना चाहता है जिसे चीनी पक्ष के साथ साझा किया जाएगा। ऐसे में एंबेसी ने संबंधित छात्रों से एक फॉर्म भरकर जरूरी जानकारी देने की अपील की है।
कोविड को लेकर चीन के नियम सख्त
भारतीय दूतावास ने आगे बताया है कि चीनी पक्ष के साथ जानकारी साझा करने के बाद चीन सरकार उसे सत्यापित करके संबंधित चीनी विभाग से परामर्श करेंगे। इस पूरे प्रक्रिया के बाद छात्र बचे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए चीन लौट सकते हैं। इसके साथ ही एंबेसी ने बताया है कि चीन ने कहा है कि छात्रों को कोविड के जुड़े सभी रोकथाम के उपायों का पालन करना चाहिए और कोविड की रोकथाम के उपायों से संबंधित सभी खर्चों को स्वयं वहन करने के लिए सहमत होना चाहिए।
चीनी विदेश मंत्रालय ने दी थी जानकारी
भारतीय दूतावास के इस घोषणा से ठीक पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चीन कुछ भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए तैयार है और इसे लिए विवरण पर काम किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई और कहा कि दोनों पक्ष मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
भारत ने चीन को उसी की भाषा में दिया जवाब
हाल ही में भारत ने चीनी नागरिकों को इंडिया की ओर से जारी किए गए टूरिस्ट वीजा को सस्पेंड कर दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना था कि भारत ने यह कदम चीन की उस जिद के जवाब में उठाया था जहां चीन कई महीनों से भारतीय छात्रों को चीन आने की इजाजत नहीं दे रहा था।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।
पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले के रामन्नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल