बिग बॉस
अंतिम पड़ाव पर है बिग बॉस 16, आखिरकार मिल ही गए टॉप फाइनलिस्ट
नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 16 अब बिल्कुल अपने अंतिम पड़ाव पर है। कलर्स के इस विवादित शो को खत्म होने में बस अब 11 दिन का समय बाकी है। घर में अभी भी सात कंटेस्टेंट बने हुए हैं। हर कोई इस शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने और दर्शकों का दिल जीतने के लिए किसी भी हद तक जा रहा है।
घर में हाल ही में इस सीजन का आखिरी नॉमिनेशन टास्क खेला गया। इस टास्क में बिग बॉस ने ऐसी बाजी पलटी की पूरी की पूरी मंडली धराशायी हो गई और आखिरकार बिग बॉस को इस सीजन के टॉप फाइनलिस्ट मिल ही गए।
इन सदस्यों ने फिनाले में अपनी जगह पक्की की
बिग बॉस ने इस हफ्ते जो नॉमिनेशन टास्क खेला, उसे उन्होंने दर्शकों के लिए दिलचस्प बना दिया, क्योंकि पूरे सीजन में मेकर्स पहली बार किसी भी कंटेस्टेंट के फेवर में होते दिखाई नहीं दिए। बिग बॉस ने शुरुआत से ही मंडली में खेलते आए शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुम्बुल एक टीम में शामिल किया और प्रियंका-अर्चना और शालीन को दूसरी टीम में शामिल किया।
बिग बॉस के इस टाइम बेस्ड 9 मिनट के टास्क में तीनों कंटेस्टेंट को टीम में 27 मिनट काउंट करके बाहर आना था। इस टास्क में मंडली ने जहां कुल 36 मिनट लिए तो वहीं प्रियंका की पलटन ने ये टास्क 34 मिनट में खत्म किया। टास्क जीतने के बाद निमृत के साथ-साथ प्रियंका-शालीन और अर्चना भी फिनाले रेस में शामिल होकर टॉप 4 फाइनलिस्ट बने।
Bigg Boss 16, Bigg Boss 16 is on its last leg, Bigg Boss 16 latest news,
बिग बॉस
राहुल वैद्य-दिशा परमार ने बताया-इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा Bigg Boss 17 का ताज
नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो Bigg Boss 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले है, इसके बाद इस शो का एक और सफल सीजन समाप्त हो जाएगा।
फिनाले से पहले इस बात की चर्चा इस समय काफी जोरों-शोरों से चल रही है कि बिग बॉस 17 का वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जो इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने इस सीजन के विनर को लेकर खुलासा कर दिया है।
राहुल और दिशा ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 17
इस समय हर किसी के जहन में ये सवाल उमड़ रहा है कि इस बार का बिग बॉस 17 का खिताब कौन जीतेगा। इस शो के ग्रैंड फिनाले में 24 घंटे का समय बाकी रह गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सलमान खान के बिग बॉस 17 सीजन के फिनाले के लिए बड़ी हुई है।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस दौरान इस कपल बिग बॉस 17 विनर को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया है। जिस पर इन दोनों अपनी राय दी है। राहुल वैद्य ने कहा है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्जा कर सकता है।
दूसरी तरफ दिशा परमार ने बताया है कि अंकिता वो कंटेस्टेंट हैं, जिनके सिर पर इस सीजन के विनर का ताज सज सकता है। ऐसे में राहुल और दिशा की ओर से विनर के खुलासे के बाद अंकिता और मुनव्वर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस सीजन में एक साथ दिखे राहुल और दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी अपने समय में बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया था। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में ये दोनों एक साथ नजर आए। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि राहुल को रूबीना दिलैक के हाथों उस सीजन हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें रनर अप रहकर संतुष्ट होना पड़ा था।
फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल
इस बार बिग बॉस सीजन 17 में 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं। जिनमें अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा,अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मुनव्वर फारूकी का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बिग बॉस 17 के 15 हफ्तों के लंबे सफर के बाद आखिरकार रविवार को कौन विनर बनेगा।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल3 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान