Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: कटिहार में गैंगवार, एक गैंग ने की दूसरे गैंग के पांच सदस्यों की हत्या

Published

on

Gang war in Katihar

Loading

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से गैंगवार की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले के मोहना चांदपुर निवासी कुख्यात मोहना ठाकुर और उसके गिरोह ने बखिया दियारा में कुख्यात पिक्कू यादव और उसके गिरोह से जुड़े पांच अपराधियों की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें

बिहार की पंचायत का अजीब फैसला, रेप के आरोपी को उठक-बैठक कराकर छोड़ा

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को नोटिस, दिल्ली पुलिस ने की थी अपील

बखिया कटिहार जिले का दियारा है। दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहेबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि गोलीबारी अभी भी जारी है। बताते चलें कि चांदपुर में मोहना ठाकुर का वर्चस्व है। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गैंगवार की घटना होती रहती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई में जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के सेमापुर काबर पथ पर टिकटिकी पाड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों ने मोहना ठाकुर के ट्रैक्टर चालक पिका यादव की हत्या कर दी थी। पिका रात के समय सेमापुर मक्का गोला में मक्का अनलोड कर वापस मोहनाडीह गांव लौट रहा था।

तभी टिकटिकी पाड़ा के समीप कनपटी में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से चार दिन पूर्व बदमाशों ने मोहना ठाकुर के भांजा गुलशन को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

Gang war in Katihar, Gang war in Katihar today, Gang war in Katihar bihar,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

हार्टफुलनेस ने आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्ति के लिए कराया सामूहिक ध्यान

Published

on

Loading

लखनऊ। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अभिनव पहल के रूप में घोषित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर श्री रामचंद्र मिशन के आईआईएम रोड स्थित हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्ति के लिए ध्यान एवं योग सत्र का आयोजन किया गया। योग व ध्यान का प्रकाश हर हृदय और हर घर पहुंचे, इसके लिए यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिच संस्कृति एवं पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम उपस्थिति रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं को ध्यान से जोड़ने की जरुरत है, जिससे वे जीवन में उन्नति भी कर सकते हैं।

हार्टफुलनेस संस्था अपने ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश जी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा एवं ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर प्राणाहुति आधारित ध्यान, प्राणायाम, आसन, मुद्रा एवं व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े सत्र प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। समारोह में नारकोटिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश की सक्रिय भागीदारी रही। ड्रग व मादक पदार्थों के दुष्परिणामों व ध्यान के माध्यम से इनसे दूर रहने के उपायों को यहां बताया गया।

संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी महरोत्रा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था ध्यान के प्रति जन जागरूकता के लिए समर्पित है। ध्यान हमारी भावनाओं को संतुलित कर आधुनिक जीवन की आपाधापी के बीच शांति और स्थिरता प्रदान करता है। इसके महत्व को स्वीकार कर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस घोषित किया है। उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में नियमित प्रात: व शाम को ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पिछले वर्ष 7 से 9 अप्रैल को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अलीगंज स्थित स्टेडियम में हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का आयोजन किया था, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ ध्यान व योग किया था।

अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर आलमबाग के फीनिक्स मॉल स्थित हार्टफुलनेस लॉन्ज में भी विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। यहां हर दिन नि:शुल्क हार्टफुलनेस ध्यान सिखाया जाता है, जिसका लाभ युवाओं को विशेष रूप से मिलता है।

Continue Reading

Trending