Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप से बुलंदशहर के ओडीओपी उत्पाद को मिलेगी वैश्विक पहचान

Published

on

Loading

लखनऊ/बुलंदशहर | योगी सरकार प्रदेश के छोटे जिलों को भी विकास से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इन शहरों का महायोजना-31 के तहत विस्तार किया जा रहा है ताकि यह भी प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने में अपनी भूमिका अदा कर सकें। इसी के तहत योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बुलंदशहर में खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप को लॉन्च किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो जाएगी। सीएम योगी की पहल से बुलंदशहर के ओडीओपी उत्पाद को वैश्विक स्तर पर न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि उद्यमियों को भी विश्व पटल पर नया आयाम मिलेगा। बुलंदशहर महायोजना-31 के तहत 80 एकड़ के टाउनशिप में उद्यमियों को वेयर हाउस, वर्कशॉप, कम्यूनिटी सेंटर, नर्सिंग होम, डे केयर सेंटर, धर्मकांटा और बोर्डिंग लॉज जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए योगी सरकार ने 430 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जबकि इससे प्राधिकरण को 25 करोड़ से अधिक का मुनाफा होगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी 80 एकड़ में फैली खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ माह पहले ही महायोजना-31 के तहत बुलंदशहर-खुर्जा महायोजना-31 को हरी झंडी दी थी। इसी के बाद बुलंदशहर के विस्तार पर काम शुरू हो गया था। इसी क्रम में सीएम योगी की मंशा के अनुरुप इंटरनेशल जेवर एयरपोर्ट से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बड़े उद्यमियों और ओडीओपी उत्पाद के छोटे उद्यमियों के लिए 80 एकड़ में हाईटेक खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप को लांच किया गया है। बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर महायोजना-31 के प्रपोजल को अप्रूव करते हुए जल्द औद्योगिक टाउनशिप योजना को लॉन्च करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में इसे लाॉन्च किया गया है। यह योजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली-अलीगढ़ जीटी रोड पर है। उन्होंने बताया कि योजना में 82 प्लॉट इंस्ट्रियल के हैं, जो 500 वर्ग मीटर से 3500 वर्ग मीटर के हैं जबकि 9 प्लॉट वेयर हाउस के हैं। यह 5 हजार वर्ग मीटर के हैं। इनकी कीमत 20 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गयी है। वहीं, 12 प्लॉट कॉमर्शियल हैं, जिनका एरिया 300 वर्ग मीटर से लेकर 2500 वर्ग मीटर का है। इनकी कीमत 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गयी है।

ओडीओपी उद्यमियों और महिला उद्यमियों के लिए 10 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित

वीसी ने बताया कि टाउनशिप को उद्यमियों की जरूरत के अनुसार तैयार किया गया है। यहां पर उन्हें सभी हाइटेक सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में, यहां पर 700 वर्ग मीटर में एक वर्कशॉप, 1800 वर्ग मीटर में कम्यूनिटी सेंटर, साढ़े आठ सौ वर्ग मीटर में एक बोर्डिंग लॉज, 800 वर्ग मीटर में एक नर्सिंग होम, साढ़े आठ सौ वर्ग मीटर में एक धर्मकांटा और करीब 600 वर्ग मीटर में डे केयर सेंटर/क्रैच की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पुलिस चौकी, टॉयलेट ब्लॉक, एसटीपी, फायर स्टेशन और कूड़ा घर की स्थापना की जाएगी। वहीं, पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए 1200 वर्ग मीटर से अधिक एरिया में ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा। वीसी डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि इच्छुक उद्यमी 11 नवंबर से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा। उन्हाेंने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप टाउनशिप में बुलंदशहर के ओडीओपी उत्पाद के उद्यमियों (इलेक्ट्रिक इंसोलेटर, पॉटरी, चीनी) और महिला उद्यमियों के लिए 10 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित किये गये हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

भगवान रामलला के मंदिर में मुख्यमंत्री ने जलाए श्रद्धा के दीप

Published

on

Loading

अयोध्या|  22 जनवरी 2024 को रामलला 500 वर्ष बाद अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद 30 अक्टूबर को पहला दीपोत्सव हुआ, जब लला स्वयं के महलों में विराजमान होकर अपनी नगरी को अपलक निहारते रहे। अयोध्या का सौंदर्य देख रामलला खुद भी भाव-विह्वल हो उठे। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी।

रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए। वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

श्रीराम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, गोपाल जी, विनोद जी आदि भी रहे।

Continue Reading

Trending