उत्तर प्रदेश
नहीं रुकेगा ‘बाबा’ का बुलडोज़र, अतीक के फाइनेंसर की इन संपत्तियों को करेगा जमींदोज
प्रयागराज। गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का खास माशूकउद्दीन का असरौली में दो मंजिला मकान ढहाने के बाद अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) इसके दो मार्केट और एक शापिंग माल को भी जल्द जमींदोज करेगा।
इसमें से एक मार्केट को ढहाने का खाका PDA ने तैयार कर लिया है। अन्य दो अवेध निर्माणों का दस्तावेज खंगाला जा रहा है। अतीक अहमद के इस फाइनेंसर के दोनों मार्केट में 40 से अधिक कमरे हैं। तीन मंजिला शापिंग माल है। यह सब बिना नक्शा पास कराए तैयार किया गया है।
शुक्रवार को जहां पीडीए ने इसके आलीशान मकान को जमींदोज किया था, ठीक उसी के सामने एक मार्केट तैयार है। इस मार्केंट की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बमरौली में भी अवैध मार्केट तैयार किया है। इसके अलावा धूमनगंज में तीन मंजिला शापिग माल है।
पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह तीन भी रडार पर है। जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। असरौली में बने अवैध मार्केट को ढहाने के लिए पीडीए पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। पीडीए सचिव अजीत सिंह का कहना है कि मानचित्र पास कराए बिना माशूक उद्दीन मनमाने तरीके से कई स्थानों पर निर्माण किया है। वह सभी निर्माण अवैध है। जल्द ही इस पर बुलडोजर चलेगा।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना
महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास आग गई गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है.आग पर काबू पाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
आग के कारण का नहीं चला पता
बताया जा रहा है कि तुलसी मार्ग सेक्टर 19 में आग लगी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. आम पर काबू पाने के उपाय किए जा रहे हैं. खबर है कि आग के कारण कई टेंट जलकर खाक हो गये हैं. घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है.
पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जल गया
बताया जाता है मेला क्षेत्र के इस हिस्से में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। जानकारी के मुताबिक पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि यह एक बड़ी आग थी लेकिन वहां इस तरह के इंतजाम किए गए थे कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।
अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं
रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पांडाल में आग लगी थी। इस अग्निकांड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। हालात सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश