प्रादेशिक
कार में जिंदा जलकर मौत, निमंत्रण पत्र बांटने निकला था युवक
पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पास एक 24 वर्षीय अनिल नाम का युवक अपनी कार में जली हुई अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात हुई, जब पुलिस को तीन अलग-अलग पीसीआर कॉल मिलीं, जिसमें गाजीपुर इलाके में आग लगने की घटना की सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मारुति वैगन आर कार में आग लगी हुई थी और कार के अंदर अनिल का जला हुआ शव पड़ा था।
कार बांटने के बाद घर लौट रहा था
पुलिस ने बताया कि अनिल 14 फरवरी को होने वाली अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद नोएडा के नवादा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि अनिल की पहचान उसी वक्त हो गई जब कार में आग लगी हुई थी। शव की पहचान करने वाले पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि घटना स्थल पर अनिल का शव पाया गया था।
भाई ने मौत को साजिश का हिस्सा बताया
अनिल के बड़े भाई सुमित ने पुलिस को दो फोन कॉल्स कीं, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मौत एक साजिश का हिस्सा हो सकती है। सुमित ने कहा कि अनिल शनिवार दोपहर शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब परिवार ने उसे फोन किया, तो संपर्क नहीं हो सका। सुमित को रात करीब 11:30 बजे पुलिस से अनिल की मौत की सूचना मिली।
अनिल की मौत के पीछे का विवाद?
परिवार का आरोप है कि अनिल की मौत के पीछे एक विवाद हो सकता है, जो उसकी प्रेमिका के परिवार के साथ था। अनिल एक दूर की रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध में था, लेकिन लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। घटना की रात लड़की की शादी पास के एक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी और और अनिल कथित तौर पर उसमें शामिल हुआ था।
समय रहते नहीं बचाया जा सका
पुलिस के अनुसार, लड़की के पिता ने इस रिश्ते को लेकर अपने रिश्तेदारों से झगड़े के बारे में तीन पीसीआर कॉल की थीं। परिवार का मानना है कि यह घटना एक हत्या का हिस्सा हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनिल को बचाने के लिए कई लोग कार की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह समय रहते बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिवार को सौंप दिया। इस मामले में जांच जारी है।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद1 day ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन2 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल2 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान