पंजाब
मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनावी दौरे पर, कार्पोरेशन चुनाव को लेकर प्रचार करने की योजना
चंडीगढ़। पंजाब में 21 दिसम्बर को होने जा रहे अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, पटियाला तथा नगर कौंसिल चुनावों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी धुआंधार चुनावी दौरे पर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री मान अमृतसर, जालंधर व फगवाड़ा में 18 दिसम्बर को चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद उनकी अन्य जिलों में कार्पोरेशन चुनाव को लेकर प्रचार करने की योजना है। अभी तक नगर निगम व नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरकार की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने संभाली हुई थी और उनके साथ पंजाब के सभी सीनियर मंत्री व विधायक भी प्रचार में जुटे हुए हैं। अमन अरोड़ा ने जालंधर अमृतसर, लुधियाना तथा पटियाला के लिए 5-5 गारंटियां घोषित कर दी हैं जिसमें संबंधित शहरों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब कार्पोरेशन चुनाव की जंग में उतर कर विरोधियों पर हमला बोलेंगे। वह शहरों के लोगों को यह भरोसा भी देंगे कि आम आदमी पार्टी ने जो गारंटियां दी हैं, उन्हें अगले 2 वर्षों में पूरा कर दिया जाएगा।
राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पास 2 वर्षों का समय शेष है। इस अवधि के दौरान ही संबंधित नगर निगमों को गारंटियों को पूरा करना होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरों को देखते हुए आज संबंधित शहरों के इंचार्ज तथा मंत्रीगण तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चुनावी दौरे में ‘आप’ पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा तथा कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी भी मौजूद रहेंगे।
पंजाब
सीएम भगवंत मान ने अपने सरकारी आवास पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन विभाग की बुलाई खास बैठक
चंडीगढ़। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन अपने सरकारी आवास पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन विभाग की एक खास बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने लोहड़ी के बाद पटियाला के किला मुबारक में अपनी तरह का पहला होटल समर्पित करने को मंजूरी दे दी है। बैठक में सीएम मान ने कहा कि पीपीपी मोड पर निर्मित यह सुंदर डिजाइन वाले होटल आतिथ्य और शान के मामले में एक नया मानक स्थापित करेगा।
पंजाब में डेस्टिनेशन वेडिंग
बैठक में सीएम मान ने कहा कि पंजाब में डेस्टिनेशन वेडिंग और बाकी कई तरह के इवेंट आयोजित करने के लिए पीपीपी मोड पर बने सुंदर डिजाइन वाला होटल एक पसंदीदा जगह हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि यह होटल राज्य में टूरिज्म सेक्टप को बढ़ावा देगा। खास तौर पर पटियाला के शाही शहर को इससे बहुत बढ़ावा मिलेगा। सीएम मान ने उम्मीद जताई कि पर्यटकों को होटल में आरामदेह प्रवास मिलेगा। साथ ही उन्हें अपनी यात्रा के दौरान राज्य की हॉस्पिटैलिटी का आनंद लेंगे।
पंजाब में आयोजित होगे कई कार्यक्रम
बैठक में एक दूसरे एजेंडे पर बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट करेगी। इस दौरान पूरे पंजाब में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गुरु साहिब के पदचिह्नों वाले स्थानों का व्यापक विकास किया जाएगा। सीएम मान ने पर्यटन विभाग को महान सिख गुरु के शहीदी दिवस को मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डिटेल प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश दिया है।
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
राजनीति2 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
प्रादेशिक3 days ago
हरियाणा में सड़क हादसे में घायल लोगों को अब मिलेगा डेढ़ लाख रु तक का मुफ्त इलाज
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक3 days ago
तुम्हारी छाती पर पैर रखकर भगवान राम और श्री कृष्ण की गाथा को सुनाएंगे – सीएम मोहन यादव