अन्य राज्य
बच्चे की गला दबाकर की गई हत्या, मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस ने किए कुछ खुलासे
पणजी। अपने चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां व एक कंपनी की CEO सूचना सेठ से गोवा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस ने आज कुछ खुलासे किए।
गोवा पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में आरोपी मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी, उस कमरे से कप सिरप के दो बोतल मिले। पुलिस ने कहा कि मुमकिन है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी। अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि बच्चे की हत्या कपड़े या तकिए से दबाकर की गई थी।
बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका: पुलिस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कमरे के निरीक्षण के दौरान उन्हें कफ सिरप की दो खाली बोतलें (एक बड़ी और दूसरी छोटी) मिलीं। उन्होंने कहा, “शव के पोस्टमार्टम से यह संभावना जताई गई है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई होगी।”
अधिकारी ने कहा, “हम इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि क्या महिला ने बच्चे को मौत की नींद सुलाने से पहले उसे कफ सिरप की भारी खुराक दी थी।”
‘कफ सिरप की बड़ी बोतल महिला अपने साथ ले गई होगी’
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा,”सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उन्हें खांसी होने का दावा करते हुए कफ सिरप की एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बड़ी बोतल वह अपने साथ ले गई हो।”
महिला की थ्योरी से पुलिस असहमत
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इनकार किया है और दावा किया है कि जब वह सोकर उठी तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने महिला की थ्योरी से असहमति जताई है। आगे की जांच से बच्चे की हत्या के पीछे के मकसद का पता चलेगा।
अधिकारी ने कहा अब तक हम जानते हैं कि महिला और उसके पति अलग-थलग थे। महिला नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले। सेठ ने 6 जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन किया और टैक्सी से बेंगलुरु रवाना होने से पहले 8 जनवरी तक वहां रुकी थी।
बच्चे का हाथों से नहीं घोंटा होगा गला
बच्चे के पिता वेंकट रमन, जो जकार्ता (इंडोनेशिया) में थे, मंगलवार रात चित्रदुर्ग के हिरियूर पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद अपने बेटे के शव को ले गए। हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने संवाददाताओं को बताया, बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
हालांकि, ऐसा नहीं लग रहा है कि बच्ची का हाथों से गला घोंटा गया होगा। तकिया या किसी किसी अन्य सामग्री से बच्चे का गला घोंटा गया होगा।
चित्रदुर्ग से गिरफ्तार हुई महिला
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला सूचना सेठ ने कथित तौर पर गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में कर्नाटक ले गई। उन्हें सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को गोवा लाया गया।
अन्य राज्य
मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति2 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति2 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल2 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक1 day ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
मनोरंजन2 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला