Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने अपने सरकारी आवास पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन विभाग की बुलाई खास बैठक

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन अपने सरकारी आवास पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन विभाग की एक खास बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने लोहड़ी के बाद पटियाला के किला मुबारक में अपनी तरह का पहला होटल समर्पित करने को मंजूरी दे दी है। बैठक में सीएम मान ने कहा कि पीपीपी मोड पर निर्मित यह सुंदर डिजाइन वाले होटल आतिथ्य और शान के मामले में एक नया मानक स्थापित करेगा।

पंजाब में डेस्टिनेशन वेडिंग

बैठक में सीएम मान ने कहा कि पंजाब में डेस्टिनेशन वेडिंग और बाकी कई तरह के इवेंट आयोजित करने के लिए पीपीपी मोड पर बने सुंदर डिजाइन वाला होटल एक पसंदीदा जगह हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि यह होटल राज्य में टूरिज्म सेक्टप को बढ़ावा देगा। खास तौर पर पटियाला के शाही शहर को इससे बहुत बढ़ावा मिलेगा। सीएम मान ने उम्मीद जताई कि पर्यटकों को होटल में आरामदेह प्रवास मिलेगा। साथ ही उन्हें अपनी यात्रा के दौरान राज्य की हॉस्पिटैलिटी का आनंद लेंगे।

पंजाब में आयोजित होगे कई कार्यक्रम

बैठक में एक दूसरे एजेंडे पर बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट करेगी। इस दौरान पूरे पंजाब में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गुरु साहिब के पदचिह्नों वाले स्थानों का व्यापक विकास किया जाएगा। सीएम मान ने पर्यटन विभाग को महान सिख गुरु के शहीदी दिवस को मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डिटेल प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश दिया है।

Continue Reading

पंजाब

अरविंद केजरीवाल के कार पर हुए हमले को लेकर सीएम भगवंत मान ने दी प्रतिक्रिया

Published

on

Loading

चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के दौरान प्रवेश वर्मा के समर्थकों की ओर से अरविंद केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. चुनावों में हार होती देख बीजेपी वाले बौखलाए हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे हमले हमारे जोश और हौंसले को रोक नहीं सकते. लोगों से मिल रहा प्यार हमें और मजबूत कर रहा है. ऐसे हमलों का हम पर कोई असर नहीं. दिल्ली के लोग बीजेपी को इस गुंडागर्दी का जवाब देंगे.”

बीजेपी के कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं- AAP

AAP का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया. आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा, ”बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.”

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का क्या आरोप?

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का आरोप है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ा दी गई. उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में चोट लगी. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Continue Reading

Trending