Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने सिविल अस्पताल और आईटीआई बुढ़लाडा का किया औचक निरीक्षण

Published

on

Loading

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सिविल अस्पताल और आईटीआई बुढ़लाडा का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटीआई की इमारत जर्जर हो चुकी है, जिसे जल्द ही मरम्मत कर दुरुस्त किया जाएगा। अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जल्द ही पंजाब के संगरूर, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

बुढ़लाडा अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भगवंत मान ने बताया कि बुढ़लाडा की आईटीआई की हालत बेहद खराब है। यहां करीब 600 छात्र शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन इमारत जर्जर हो चुकी है। इसके सुधार के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

आज उन्होंने बुढ़लाडा में स्थित आईटीआई का औचक निरीक्षण किया। जर्जर हालत में पड़े इस कॉलेज की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को तुरंत ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए।

अनाज मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की योजना

सीएम मान ने कहा कि बुढ़लाडा अस्पताल में सुविधाएं अच्छी हैं, दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं और डॉक्टर बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बुढ़लाडा और संगरूर की अनाज मंडियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के प्रयास कर रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जहां छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे।

Continue Reading

पंजाब

‘एक देश, एक चुनाव’ के विधेयक को लेकर ये बोले सीएम भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। जब से इस विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली है। तब से ही इसको लेकर देश भर में खलबली मच हुई है। इस फैसले पर देश भर के नेताओं की प्रतिक्रियां सामने आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते इसे एक मनमाना कदम बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से पहले एक राष्ट्र, एक शिक्षा और एक हेल्थ केयर पर काम करना चाहिए।

‘ये एक मनमाना कदम है’

सीएम मान ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अजीब बात है कि मोदी सरकार को देश में एक राष्ट्र, एक शिक्षा और एक इलाज लागू करने की बजाय ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू करने पर तुली हुई है। यह एक मनमाना कदम है क्योंकि इससे पूरे देश के लोगों को लाभ होगा, जबकि दूसरे कदम से भगवा पार्टी के राजनीतिक मकसद पूरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार जन कल्याण की बजाय सिर्फ अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित करने पर तुली हुई है। यह तानाशाही रवैया है जो क्षेत्रीय पार्टियों और राज्यों के हित में नहीं है।

देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार के अथक प्रयासों के कारण अब पंजाब में देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है। पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्यवासियों की सुरक्षा है। सीएम मान ने कहा कि राज्य में सामाजिक बंधन इतना मजबूत है कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कोई भी बीज उग सकता है, लेकिन किसी भी कीमत पर यहां नफरत का बीज नहीं उगने दिया जाएगा।

 

 

Continue Reading

Trending