पंजाब
सीएम भगवंत मान ने सिविल अस्पताल और आईटीआई बुढ़लाडा का किया औचक निरीक्षण
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सिविल अस्पताल और आईटीआई बुढ़लाडा का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटीआई की इमारत जर्जर हो चुकी है, जिसे जल्द ही मरम्मत कर दुरुस्त किया जाएगा। अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जल्द ही पंजाब के संगरूर, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
बुढ़लाडा अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भगवंत मान ने बताया कि बुढ़लाडा की आईटीआई की हालत बेहद खराब है। यहां करीब 600 छात्र शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन इमारत जर्जर हो चुकी है। इसके सुधार के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
आज उन्होंने बुढ़लाडा में स्थित आईटीआई का औचक निरीक्षण किया। जर्जर हालत में पड़े इस कॉलेज की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को तुरंत ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए।
अनाज मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की योजना
सीएम मान ने कहा कि बुढ़लाडा अस्पताल में सुविधाएं अच्छी हैं, दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं और डॉक्टर बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बुढ़लाडा और संगरूर की अनाज मंडियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के प्रयास कर रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जहां छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे।
पंजाब
‘एक देश, एक चुनाव’ के विधेयक को लेकर ये बोले सीएम भगवंत मान
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। जब से इस विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली है। तब से ही इसको लेकर देश भर में खलबली मच हुई है। इस फैसले पर देश भर के नेताओं की प्रतिक्रियां सामने आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते इसे एक मनमाना कदम बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से पहले एक राष्ट्र, एक शिक्षा और एक हेल्थ केयर पर काम करना चाहिए।
‘ये एक मनमाना कदम है’
सीएम मान ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अजीब बात है कि मोदी सरकार को देश में एक राष्ट्र, एक शिक्षा और एक इलाज लागू करने की बजाय ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू करने पर तुली हुई है। यह एक मनमाना कदम है क्योंकि इससे पूरे देश के लोगों को लाभ होगा, जबकि दूसरे कदम से भगवा पार्टी के राजनीतिक मकसद पूरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार जन कल्याण की बजाय सिर्फ अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित करने पर तुली हुई है। यह तानाशाही रवैया है जो क्षेत्रीय पार्टियों और राज्यों के हित में नहीं है।
देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार के अथक प्रयासों के कारण अब पंजाब में देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है। पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्यवासियों की सुरक्षा है। सीएम मान ने कहा कि राज्य में सामाजिक बंधन इतना मजबूत है कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कोई भी बीज उग सकता है, लेकिन किसी भी कीमत पर यहां नफरत का बीज नहीं उगने दिया जाएगा।
-
योग एवं आयुर्वेद2 days ago
इस भयंकर सर्दी में खांसी-जुकाम से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
-
प्रादेशिक3 days ago
जेल नहीं जाएंगे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली जमानत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 28/0
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम सुक्खू ने निभाया वादा, महिलाओं के खाते में आए 1500-1500 रु
-
प्रादेशिक2 days ago
हरियाणा में किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं, पंजाब को भी ऐसा करना चाहिए: नायब सिंह सैनी
-
खेल-कूद2 days ago
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
-
बिजनेस3 days ago
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने ईटली में खोला चौथा स्टोर
-
नेशनल2 days ago
हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर