पंजाब
अरविंद केजरीवाल के कार पर हुए हमले को लेकर सीएम भगवंत मान ने दी प्रतिक्रिया
चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के दौरान प्रवेश वर्मा के समर्थकों की ओर से अरविंद केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. चुनावों में हार होती देख बीजेपी वाले बौखलाए हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे हमले हमारे जोश और हौंसले को रोक नहीं सकते. लोगों से मिल रहा प्यार हमें और मजबूत कर रहा है. ऐसे हमलों का हम पर कोई असर नहीं. दिल्ली के लोग बीजेपी को इस गुंडागर्दी का जवाब देंगे.”
बीजेपी के कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं- AAP
AAP का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया. आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा, ”बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.”
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का क्या आरोप?
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का आरोप है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ा दी गई. उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में चोट लगी. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
पंजाब
सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में किया रोड शो, अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की कही बात
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत दिखा रही हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गुरुवार को दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता तैयार है. लगातार चौथी बार अरविंद केजरीवाल लोगों के दिलों के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं पंजाब के सीएम ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
सीएम भगवंत मान ने रोड शो के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता ने पहले तीन बार आम आदमी पार्टी को बहुत भारी बहुमत से चुना. सबसे बड़ी बात यह है कि 2020 में चुनाव से 2 महीने पहले उन्होंने टीवी पर आकर कहा कि अगर दिल्ली की जनता को मेरा काम पसंद आया तो ही वोट दें. यह कहने के लिए हिम्मत चाहिए. यह कोई नेता नहीं कह सकता. यह वही कह सकता है जिसने काम किया हो. यह वही कह सकता है जिसमें आत्मविश्वास हो. इसलिए इस बार भी दिल्ली की जनता तैयार है. 5 फरवरी को एक बार फिर झाड़ू चलेगी.
‘कांग्रेस पहले दिल्ली में खाता खोलें और फिर बोलें’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिदृश्य लोकसभा चुनाव से बिल्कुल अलग है. राजधानी को लेकर इंडिया गठबंधन में भी दरार पड़ गई है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस चुनाव में एक दूसरे के धुर विरोधी हैं. वहीं भगवंत मान ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बारे में हम क्या कह सकते हैं. उनके पास कितनी सीटें हैं? पहले कितनी थीं? यह समय की बर्बादी है. कांग्रेस अपना रिकॉर्ड बनाए रखेगी. इस चुनाव में कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. उनकी संख्या वही रहेगी. वे अपना रिकॉर्ड बनाए रखेंगे.
उन्होंने कहा कि. ‘उनसे कहो कि पहले देश की राजधानी में खाता खोलें और फिर बोलें. जहां राहुल गांधी जी, जहां सोनिया गांधी जी, जहां खड़गे जी, जहां उनका घर है, केजरीवाल पिछले तीन बार से वहां के विधायक हैं. इसका मतलब यह है कि वे न केवल अपना वोट देंगे, बल्कि उनके माली, रसोईया, रसोइया आदि भी केजरीवाल को वोट देते हैं.’ वहीं, सीएम मान ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर खुलेआम नकदी, जूते, जैकेट और सोना बांटने का आरोप लगाया.
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
नेशनल1 day ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश