Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम मोहन यादव ने की विधायक दल के साथ बैठक

Published

on

Loading

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने संबोधित किया बैठक का संचालन दल के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनकल्याण अभियान के माध्यम से प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के घर घर पहुंच कर 70 से अधिक योजनाओं में हितलाभ प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायकों से सरकार के अभियान को नीचे तक ले जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 दिसंबर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के प्रदेश आगमन को लेकर उत्साह का वातावरण है। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन पर्व और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। हितानंद ने 25 दिसंबर को भारत रत्न अटलजी की जयंती और 26 दिसंबर को वीर बालदिवस को मनाने की भी बात कही। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बुधनी और अमरवाड़ा से नवनिर्वाचित विधायक रमाकांत भार्गव और कमलेश शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में मिले मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े हुए मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया, ‘आज मंगलवार (17 दिसंबर) का दिन है, यानि हनुमान जी का दिन. यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया गया। इसके अलावा भगवान शिव का भी श्रृंगार किया गया।

यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।

पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आगे कहा कि मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है, भगवान शिव संघार करते हैं और उनको इतना अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ. मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया. मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।

 

Continue Reading

Trending