उत्तर प्रदेश
प्रयागराज: अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने आवास की चाबी आवंटियों को सौंपेंगे CM योगी
प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जनपद के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के आवंटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों आज चाबी मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रयागराज जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये की 250 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
सर्किट हाउस में कर सकते हैं मुलाकात
मुख्यमंत्री का आज हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आने का कार्यक्रम है। यहां से कार से वह कार्यक्रम स्थल लूकरगंज जाएंगे। लगभग एक घंटे वह शहर में रहेंगे। CM योगी प्रयागराज सर्किट हाउस में पार्टीजनों से मुलाकात और उच्चाधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
लोक निर्माण विभाग, जल निगम, यूपीआरएमएसएस (पैकफेड), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी सिडको, उप्र प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड, बेलन नगर प्रखंड, नगर निगम व पीडीए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। इसमें सबसे ज्यादा पीडब्ल्यूडी और आरईडी के प्रोजेक्ट शामिल हैं। अटल आवासीय योजना का भी लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को दिन भर तैयारी हुई। देर शाम तक लगभग 750 करोड़ रुपये के 200 प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण फाइनल किया गया था। बुधवार शाम तक ये प्रोजेक्ट बढ़ेंगे।
सीएम ने रखी थी आधारशिला
लूकरगंज में जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट बने हैं, उसकी आधारशिला मुख्यमंत्री ने रखी थी। इसमें कुल 76 फ्लैटों की लागत लगभग पांच करोड़ 64 लाख रुपये है। इसकी लाटरी हो चुकी है। आयोजन को लेकर मंगलवार शाम को लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में महाकुंभ 2025 की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास नहीं होगा।
इसके लिए मुख्यमंत्री अगले माह आएंगे, तब रिंग रोड, रोपवे, रिवर फ्रंट, डिजिटल कुंभ म्यूजियम, पक्के घाट, उच्च क्षमता के विद्युत उपकेंद्र, सीवर लाइन, पेयजल नलकूप जैसे बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी। कई आरओबी समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। लगभग सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।
प्रयागराज से चलेंगे मिनी क्रूज
राज्य जलमार्ग प्राधिकरण के गठन से प्रयागराज में भी जलमार्ग विकसित होंगे। प्रयागराज से काशी तक मिनी क्रूज के संचालन की उम्मीद है। इसे लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उच्चाधिकारियों संग रणनीति तय की।
कांफ्रेंसिंग में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार भी मौजूद रहे। डीएम संजय कुमार ने कहा- मुख्यमंत्री के आगमन का प्रस्तावित कार्यक्रम आया है। बुधवार तक फाइनल कार्यक्रम आने की संभावना है। आयोजन को लेकर तेजी से तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश
इटली के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात, रामायण की चौपाई और शिव तांडव की दी प्रस्तुति
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को इटली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रयागराज महाकुम्भ से लौटीं इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान सभी ने अपने अनुभव भी साझा किये। बता दें कि इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने सीएम से शिष्टाचार भेंट की।
महाकुम्भ में स्नान करने के बाद सीएम से की मुलाकात
प्रयागराज महाकुम्भ का आयोजन न केवल भारतीयों बल्कि विदेशी मेहमानों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में इटली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने संगम में पवित्र स्नान किया और भारतीय परंपराओं को गहराई से अनुभव किया। प्रतिनिधि मंडल की महिलाओं ने महाकुंभ में नागा साधुओं, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा बनकर आध्यात्मिक अनुभव हासिल किया। महाकुंभ से लौटने के बाद प्रतिनिधि मंडल की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपने अनुभव साझा किए।
महिलाओं ने बताया कि महाकुम्भ का आयोजन न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रदर्शन भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मुलाकात के दौरान इटली से आई महिलाओं ने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजन प्रस्तुत किये। महिलाओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति की गहराई और इसकी आध्यात्मिकता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है।
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद1 day ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन2 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल2 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान