प्रादेशिक
दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 756 मामले, 5 लोगों की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली ने मंगलवार को बीते 24 घंटे में नए कोरोना मामलों में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई। एक दिन में कोरोना के 756 मामले सामने आए जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने साझा की।
राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.52 प्रतिशत है। जबकि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,337 हो गई है। तो वहीं रिकवरी रेट 98.41 प्रतिशत है। कोरोना का एक्टिव रेट 0.18 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटे में 830 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18,23,244 हो गई है। वर्तमान में कुल 2,167 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 14,686 हो गई है।
इसी के साथ राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 18,52,662 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,081 हो गई है। इस बीच, कुल 49,792 नए कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 39,724 आरटी-पीसीआर और 10,068 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। तो वहीं बीते 24 घंटे में कुल 3,57,19,531 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 91,677 कोरोना टीके दिए गए, जिसमें से 12,985 पहली खुराक और 72,645 दूसरी खुराक दी गई हैं। जबकि 6,047 एहतियाती खुराकें भी दी गई हैं। अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,06,27,070 हो गई है।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल3 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान