Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

निवेशकों के लिए कमाई का अवसर, बजाज के ये 4 स्टॉक करेंगे एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

Published

on

Bajaj stocks will trade on ex-dividend

Loading

नई दिल्ली। अगर आप भी शेयर मार्केंट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज बजाज ग्रुप के चार शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स शामिल है। इन कंपनी के शेयर होल्डर अगर कंपनी की लिस्ट में शामिल हैं तो वो सभी डिविडेंड पाने के पात्र होंगे।

किस स्टॉक में कितना मिलेगा डिविडेंड?

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

इस कंपनी ने 140 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 30 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब ये हैं कि आज मार्केट में कंपनी के स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। डिविडेंड के एलान के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

ये कंपनी अपने निवेशकों को 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। कंपनी आज शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगी। कंपनी ने 30 जून को रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया है। पिछले 12 महीनों में, बजाज फाइनेंस ने 30रुपये प्रति शेयर के बराबर इक्विटी लाभांश की घोषणा की है। इसके परिणामस्वरूप डिविडेंड यील्ड 0.43 फीसदी है।

बजाज होल्डिंग्स (Bajaj Holdings and Investment Ltd)

कंपनी निवेशकों को 130 फीसदी का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी निवेशकों को 13 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगा। कंपनी आज 30 जून को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। पिछले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 6,980 रुपये पर पहुंच गई है।

पिछले 12 महीनों में, बजाज होल्डिंग्स ने 1230 प्रतिशत का इक्विटी लाभांश घोषित किया है। जो प्रति शेयर 123 रुपये है। इसका डिविडेंड यील्ड 1.8 प्रतिशत की डिविडेंड यील्ड है।

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve)

बजाज फिनसर्व अपने निवेशकों को 0.8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगा। बजाज फाइनेंस की मूल कंपनी, बजाज फिनसर्व ने आज 30 जून को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

Continue Reading

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending