बिजनेस
एलन मस्क की संपत्ति हुई आधी, दूसरे सबसे अमीर के लिए अदाणी से मुकाबला
नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) के सीईओ और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क की संपत्ति में तेजी से गिरावट हो रही है जिसके चलते दुनिया के अमीरों की सूची में उनकी स्थिति कमजोर होती जा रही है। हाल ही में मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें
198 सरकारी कंपनियों का नुकसान 2 लाख करोड़ से ज्यादा, 88 की नेटवर्थ खत्म
चीन में कोरोना से कोहराम, अस्पताल के कॉरिडोर में स्ट्रेचर पर लाशों की लंबी कतार
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 2022 की शुरुआत से एलन मस्क की संपत्ति करीब आधी होकर 139 बिलियन डॉलर पर आ गई और इस साल उन्हें कुल 132 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अब माना जा रहा है कि दूसरे स्थान के लिए एलन मस्क और भारत के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी के बीच मुकाबला हो सकता है।
मस्क और अदाणी के कम हो रहा है अंतर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी LMVH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 159 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर बने हुए हैं। इसके बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम आता है, उसके पास 139 अरब डॉलर के संपत्ति है। वहीं, गौतम अदाणी के पास 110 अरब डॉलर की संपत्ति है। कुछ समय पहले अदाणी और मस्क के बीच ये अंतर 60 अरब डॉलर से भी अधिक था। वहीं, अब ये अंतर घटकर 29 अरब डॉलर रह गया है।
एलन मस्क की संपत्ति में कमी आने की वजह
एलन मस्क की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों से आता है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक टेस्ला का शेयर लगभग 70 प्रतिशत लुढ़क चुका है। कुछ महीने पहले मस्क ने 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए मस्क ने बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर बेचे थे, जिसके बाद से टेस्ला का शेयर लगातार दबाव में है। बता दें, मस्क ने ट्विटर डील के लिए कई बैंकों से लोन भी लिया है।
मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर
अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी 85.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि उनकी संपत्ति में इस साल 4.55 अरब डॉलर की कमी आई है।
Elon Musk gautam Adani, Elon Musk gautam Adani latest news,Elon Musk gautam Adani net worth, Elon Musk gautam Adani news,
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक