Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने पूरा जीवन राष्ट्र और समाज सेवा में लगाया : नायब सिंह सैनी

Published

on

Loading

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को माता मनसा देवी गौधाम, पंचकूला गौशाला में आयोजित अंबाला से पूर्व सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने रक्तदान शिविर, आई चेकअप व हेल्थ चेकअप शिविरों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पंचकूला शहर में जिस सड़क से पूर्व सांसद का आना-जाना होता था, अब उस सड़क को रतनलाल कटारिया मार्ग नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने पूरा जीवन राष्ट्र और समाज सेवा में लगाया। उनके द्वारा करवाए गए कामों की चर्चा कर लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।

उन्होंने कहा कि कटारिया प्रेरणादायक संदेश सुनाते थे और किसी से द्वेष भावना नहीं रखते थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहर के एक कम्यूनिटी सेंटर का नाम रतनलाल कटारिया कम्यूनिटी सेंटर भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो रास्ता हमें पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने दिया, उस पर आगे बढ़ते रहेंगे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में मिले मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े हुए मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया, ‘आज मंगलवार (17 दिसंबर) का दिन है, यानि हनुमान जी का दिन. यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया गया। इसके अलावा भगवान शिव का भी श्रृंगार किया गया।

यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।

पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आगे कहा कि मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है, भगवान शिव संघार करते हैं और उनको इतना अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ. मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया. मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।

 

Continue Reading

Trending