Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

GIDA प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी तत्काल प्रभाव से निलंबित, अनुशासनहीनता का आरोप

Published

on

gida manager Brijesh Kumar Agrahari suspended

Loading

गोरखपुर। शासन के आदेश की अवहेलना करने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में उप्र सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में तैनात प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए स्थानांतरण के करीब साढ़े 7 महीने बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने के आरोप में उनके खिलाफ यह कठोर कार्रवाई की गई है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने स्थानांतरण आदेश के साथी चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

GIDA में तैनात सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी का दिनांक 30 जून 2022 को शासन द्वारा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए स्थानांतरण किया गया। साथ ही नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था।

दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को स्थानांतरित अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से शोध कार्य मुक्त करते हुए उनको नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत कर उसकी सूचना शासन को तत्काल उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन बृजेश कुमार अग्रहरी द्वारा अपनी नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत नहीं किया गया।

इसी बीच दिनांक 5 जुलाई 2022 को बृजेश कुमार अग्रहरि को प्रबंधक सिविल के पद पर उन्नति प्रदान की गई। सहायक प्रबंधक से प्रबंधक के पद पर प्रोन्नति के बाद भी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने, घोर अनुशासनहीनता के सहकारिता एवं उच्च आदेशों की अवहेलना के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई।

मंत्री ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता, शासन के आदेश की अवहेलना और स्वेच्छाचारिता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास आग गई गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है.आग पर काबू पाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

आग के कारण का नहीं चला पता

बताया जा रहा है कि तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 में आग लगी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. आम पर काबू पाने के उपाय किए जा रहे हैं. खबर है कि आग के कारण कई टेंट जलकर खाक हो गये हैं. घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है.

पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जल गया

बताया जाता है मेला क्षेत्र के इस हिस्से में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। जानकारी के मुताबिक पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि यह एक बड़ी आग थी लेकिन वहां इस तरह के इंतजाम किए गए थे कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं

रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पांडाल में आग लगी थी। इस अग्निकांड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। हालात सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”

 

 

 

Continue Reading

Trending