Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

21 वर्ष की उम्र में कैसे दीखते थे भगवान श्री राम, AI ने बनाई मनमोहक तस्वीर

Published

on

Loading

God Ram AI Image : सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम की एक तस्वीर वायरल हो रही है, यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है की यह तस्वीर आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स (AI) ने रामचरितमानस एवं कई ग्रंथो में दिए गए विवरण को समझ कर तैयार किया है। दावा है, मुस्कुराते हुए श्री राम की यह तस्वीर उनके 21 वर्ष के आयु की है।

AI इस वक्त दुनिया के लिए चर्चा का विषय बानी हुई है, इससे पहले AI ने ताज महल के निर्माण के वक्त की तस्वीर बनाई थी, जिसमें ताज महल का निर्माण और मजदूरों को दर्शाया गया था.आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स इस वक्त चर्चे में इस लिए भी है, क्योंकि कई लोगों ने इसके विकास को लेकर डर जताया है।

हालांकि AI का विकास 2022 में नहीं हुआ, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के विकास के वक्त ही आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स तैयार हो गया था। आइए AI को विस्तार से समझते हैं।

क्या है Artificial Intelligence? 

आसान भाषा में समझें तो Artificial Intelligence (AI) विज्ञान की एक शाखा है जो कम्प्यूटर साइंस और सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग को मिलाकर तैयार की गई है। यह कंप्यूटर को सोचने की क्षमता देता है। AI को विज्ञान कहा जाता है, जो मशीनों को सीखने, समझने और निर्णय लेने में सक्षम बनता है।  AI विभिन्न ऐप्लिकेशन्स सेक्टर में उपयोग किया जाता है, जैसे स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा, वित्तीय सेवाएँ, स्वायत्तता और विनिर्माण।

God Ram AI Image

समझिए क्या है AI ?

AI का क्या है इतिहास

Artificial Intelligence (AI) का इतिहास आज का नहीं है, 1950 में पहेली बार वैज्ञानिक जॉन मैककार्थी ने आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स शब्द को प्रस्ताविक किया था, उस वक्त AI सिर्फ साधारण कमांड को समझ सकता था, हालांकि अब रोबॉट्स से लेकर स्मार्टफोन के कैमरा तक में AI का इस्तेमाल किया जाता है। आइए AI के विकास की Timeline पर एक नज़र डालते हैं।

1950s-1960s: Birth of AI : साल था AI के जन्म का जब वैज्ञानिक और गणितीय के शोधकर्ताओं ने विज्ञान की एक नई ब्रांच को जन्म दिया। यह Human Mind को Mimic कर सकती थी। इस दौरान, वैज्ञानिक जॉन मैककार्थी ने “AI” शब्द को पहली बार प्रस्तावित किया था, इसके बाद से न्यूरल नेटवर्क, जेनरल प्रॉब्लम सॉल्विंग, search-and-process जैसी तकनीक का विकास हुआ।

1960s-1970s: Context-Free Development  :  साल बदलता गया और आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स पर खोज बढ़ती गई, इस दौरान AI Context और Formal language के आधार पर विकसित हुआ, जिसमे लॉजिक (Logic) और बूलियन (Boolean based procedures) बड़े नाम थे।

1980s–1990s: Information communication and experience-based design : AI के लिए यह दशक काफ़ी महत्वपूर्ण रहा, कहा जाता है, इस वक्त AI को Knowledge representation और यूजर के experience representation के लिए तैयार किया गया। जिसके दौरान AI सिस्टम बनाया गया, यह AI का गोल्डन पीरियड के रूप में जाना जाता है।

2000s-2010s: Machine Learning And Deep Learning : इस दौरान, मशीन लर्निंग (machine learning) और डीप लर्निंग (deep learning) जैसी तकनीकों का विकास हुआ, जिसने AI को इंसानों के जीवन का अहम हिस्सा बना दिया। मशीन और डीप लर्निंग इस लिए भी काफ़ी ख़ास थी क्योंकि, ये तकनीकें डेटा से सीखकर और Algorithm को समझ कर स्वतंत्रता से निर्णय ले सकती थी,  AI में हुए इस बदलाव से AI ग्लोबल स्टार पर इस्तेमाल किया जाने लगा, मार्किट में कई कंपनियों ने अपनी एप्लीकेशन तैयार की और एक अच्छे यूज़र एक्सप्रिएंस के लिए आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स का इस्तेमाल किया।

2020s Expansion And Growth – AI और मशीन लर्निंग तकनीकों का विस्तार और विकास चलता रहा,इसमें नई तकनीकें जैसे क्वांटम एआई (Quantum AI), एक्सप्लेनेबले एआई (Explainable AI), न्यूरल नेटवर्क (Neuromorphic Computing) और सिंबॉलिक एआई (Symbolic AI) जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से विकास हुआ।

यह भी पढ़ें :शानदार ! सिंगल चार्ज में 500KM दौड़ेगी ये KIA की Car,15 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 200KM

दुनिया के लिए ख़तरा है AI ? 

#Opinion AI का दुनिया के लिए एक संभावित खतरा है, लेकिन इसका पूरी तरह से एक सामान्य निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। कुछ लोग AI के बढ़ते हुए उपयोग और प्रगति की वजह से खतरे को लेकर चिंतित हैं, जबकि दूसरे लोग उसके नई संभावनाओं और लाभों की दृष्टि से आशावादी हैं। कई लोगों का मानना है की AI से कई प्रकार की नौकरीओं पर संकट आएगा, हालांकि कुछ लोगों का कहना है की यह इंसानों के काम को आसान कर देगा, जिससे रोजगार पाने में मुश्किलें नहीं होंगी, AI Resume में एक स्किल्स के तौर पर काम आएगा।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending