झारखण्ड
सरकार ने राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रयास किए हैं : हेमंत सोरेन
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों को मजबूत कर प्रदेश को आगे ले जाएगी। सोरेन ने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रयास किए हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘मईयां सम्मान योजना’ पर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री सोरेन साहिबगंज के भोगनाडीह में सरकारी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साहिबगंज और पाकुड़ जिलों के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये की 331 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने दोनों जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लगभग 187 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां भी वितरित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने एक बार फिर ‘अबुआ सरकार’ को चुना है और राज्य के सम्मान, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के विकास तथा ‘जल, जंगल और जमीन’ की सुरक्षा के लिए वोट दिया है।
झारखण्ड
झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थियों की नए सिरे से स्क्रीनिंग शुरू
रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थियों की अब नए सिरे से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर उन लाभार्थियों की पहचान की जाएगी, जो इस योजना का लाभ लेने की ‘योग्य’ नहीं हैं. अगर अयोग्य लाभार्थियों ने इस योजना के तहत लाभ प्राप्त किया है तो राशि की रिकवरी भी जाएगी. बीजेपी ने सरकार के इस निर्देश पर जोरदार विरोध जताया है.
सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर रांची के उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ और अंचलों के सीओ को चिट्ठी लिखकर कहा है कि यदि कोई लाभार्थी अयोग्य पाई जाती है तो उनका नाम सूची से हटाया जाए और उन्हें दी गई सम्मान राशि की रिकवरी की जाए. उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया 28 दिसंबर तक पूरी करने का निर्देश दिया है.
इस सूचना के बाद महिला लाभार्थियों में खलबली मच गई है. चुनाव के पहले राज्य के सभी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर अभियान चलाकर 18 से 50 साल की उम्र तक की महिलाओं से इस योजना के तहत फॉर्म भरवाए गए थे. इसके बाद करीब 55 लाख महिलाओं के खाते में अगस्त, से लेकर नवंबर महीने तक एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई.
सरकार ने दिसंबर महीने से लाभार्थियों को एक हजार के बदले 2500 रुपए देने का ऐलान कर रखा है. संभावना है कि एक-दो दिनों के अंदर दिसंबर महीने की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. दूसरी तरफ, लाभार्थियों की स्क्रीनिंग भी शुरू की जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने लाभार्थियों से राशि रिकवर करने के निर्देश पर जोरदार विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने गुरुवार को यह मुद्दा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी उठाया था.
-
योग एवं आयुर्वेद2 days ago
इस भयंकर सर्दी में खांसी-जुकाम से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
-
प्रादेशिक3 days ago
जेल नहीं जाएंगे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली जमानत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 28/0
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम सुक्खू ने निभाया वादा, महिलाओं के खाते में आए 1500-1500 रु
-
प्रादेशिक2 days ago
हरियाणा में किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं, पंजाब को भी ऐसा करना चाहिए: नायब सिंह सैनी
-
खेल-कूद2 days ago
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
-
बिजनेस3 days ago
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने ईटली में खोला चौथा स्टोर
-
नेशनल2 days ago
हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर