Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

Published

on

Loading

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ट्रक ने कार को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ है. कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से अपने गांव गुरेदा लौट रहें थे. कार मे 13 लोग सवार थे. इसी बीच भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.

6 लोगों की मौत

टक्कर इतनी तेज की गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. वही इस हादसे में 6 लोगों की तत्काल मौत हो गई. जबकि 7 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार से निकला गया. घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतको में महिलाएं और बच्चे शामिल

वहीँ मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों में एक बच्चा, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मृतकों की पहचान दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम (30 वर्ष) पुरुष ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही), सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम (50 वर्ष) घोराड़ी महासमुंद, मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ (35 वर्ष) वर्ष ग्राम घोराड़ी महासमुंद, सगुन बाई कुंभकार (50 वर्ष) ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा, ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा (55 वर्ष)ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही), जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार (7 वर्ष) ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) के रूप में हुई है.

सड़क हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.

 

 

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, कई महत्वपूर्ण कार्यों का होगा निष्पादन

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य के वेतन भत्तों पर चर्चा होगी। शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन होगा। कैबिनेट की बैठक में हाल के किए गए संशोधन के प्रारुप को भी विधानसभा में पेश किया जा सकता है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को मीटिंग की थी जबकि इस सत्र में विपक्ष की क्या रणनीति होगी इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस ने बैठक की थी।

बतातें चले कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाई गई थी। बैठक में विधायकों और मंत्रियों से साफ कहा गया था कि विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयारी कर अच्छे तरीके से कर लें।

पिछली सरकार से जुड़े ऐसे कई मुद्दे हैं, जो विपक्ष पर भारी पड़ सकते हैं। पीएससी घोटाला, महादेव सट्टा ऐप जैसे मुद्दे पर सत्र में हंगामा होने के आसार हैं।

 

 

Continue Reading

Trending