क्रिकेट
ICC T20 ranking: बैटिंग में सूर्या टॉप पर, हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर के ऑलराउंडर
नई दिल्ली। ICC की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 ranking) में भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके पास 859 रेटिंग प्वाइंट हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिजवान से 23 अंक आगे हैं। रिजवान के पास 836 रेटिंग प्वाइंट हैं।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड बना टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात
लखनऊ में लव जिहाद, धर्मांतरण नहीं किया तो सूफियान ने हिंदू लड़की को चौथी मंजिल से नीचे फेंका
सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है। विराट कोहली 11वें स्थान पर हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या टॉप 10 में शामिल हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं। हार्दिक और सूर्यकुमार के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी T20 ranking में टॉप 10 में शामिल नहीं है।
सूर्यकुमार ने इस टी20 विश्व कप में पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाए और वह अपने करियर के सबसे ज्यादा 869 रेटिंग प्वाइंट तक पहुंच गए थे। हालांकि, सेमीफाइनल में वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए और उनके पास 859 रेटिंग प्वाइंट हैं। इस विश्व कप में उन्होंने 59.75 के औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में भी काफी फायदा हुआ है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स ने 22 पायदान की छलांग लगाई है और 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हेल्स इस विश्व कप में इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 42.40 की औसत से 212 रन बनाए।
इस साल की शुरुआत में वापसी के बाद से हेल्स शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2022 में 30.71 के औसत और 145.27 के स्ट्राइक-रेट से 430 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे चौथे और एडेन मार्कराम पांचवें स्थान पर हैं। टॉप 10 में बाबर आजम और राइली रूसो को भी फायदा हुआ है। बाबर ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी और वह एक स्थान की बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के आठवें दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल राशिद को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। राशिन ने भारत के खिलाफ 20 रन देकर एक विकेट लिया था और पाकिस्तान के खिलाफ 22 रन देकर दो विकेट लिए थे। उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए है।
इंग्लैंड के ही सैम करन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और हार्दिक पांड्या शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं।
ICC T20 ranking, ICC T20 ranking news, latest ICC T20 ranking, ICC T20 ranking latest news,
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद1 day ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन2 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल3 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान