खेल-कूद
एशियन गेम्स 2023: टेबल टेनिस में गोल्ड, ‘निशाने’ के बाद अब ‘मुक्के’ बरसाएंगे पदक
हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ ने चल रहे एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन भी भारतीय दल ने अपना जलवा दिखाया। शूटिंग में सिल्वर के बाद भारतीय मुक्केबाजों ने पदक पक्के किए। एथलीट्स फाइनल में पहुंचे। इसके बाद टेनिस में अनुभवी रोहन बोपन्ना ने रुतुजा भोसले के साथ मिलकर मिक्स्ड इवेंट का गोल्ड दिलाया। इस तरह भारत के पदकों की संख्या 35 हो चुकी है। इससे पहले कल छठे दिन भारत ने दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल आठ मेडल्स जीते थे।
टेबल टेनिस में गोल्ड
रुतुजा भोसले और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भारत को टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल दिला दिया है। चीनी ताइपे की एन-शॉ लियांग और सुंग हॉ हुआंग जोड़ी को तीसरे सेट में टाई ब्रेकर में हराया। 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना देश की उम्मीदों पर खरे उतरे। इसी के साथ भारत साल 2002 से टेनिस में गोल्ड मेडल के सिलसिले को बरकरार रखने में कामयाब रहा।
मुक्केबाजी में मेडल और ओलिंपिक कोटा
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगेहेन ने सुयेओन सियोंग को हराकर 75 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया। हालांकि, अभी तक उन्हें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग पोजिशन नहीं मिली है। 75 किग्रा वर्ग में केवल शीर्ष दो फिनिशरों को ही कोटा मिलता है।
मनिका बत्रा का अभियान समाप्त
टेबल टेनिस में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मनिका मत्रा को निराशा हाथ लगी है। चीन की वांग यिडी ने छठा गेम 11-5 से जीतकर मैच 4-2 से अपने नाम कर लिया है। वांग यिडी ने खेल के छठे राउंड में मनिका बत्रा को हरा दिया है और इस हार के साथ मनिका का 2023 एशियाई खेलों का अंत हो गया है। भारत 2 – 4 चीन (8-11, 12-10, 6-11, 4-11, 14-12, 5-11)
खेल-कूद
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
पहली बार मिली कप्तानी
उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक1 day ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
राजनीति2 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति2 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल2 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के मुंबई में हुए नाव हादसे में 13 लोगों की मौत, सीएम की तरफ से 5 लाख का मुआवजा