मनोरंजन
फ्लाइट में एनएसए अजीत डोभाल से मिलीं कंगना रनौत, ट्विटर पर जाहिर की खुशी
मुंबई। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उनकी मुलाकात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से हुई है। कंगना रनोट तेजस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस सफर में एक्ट्रेस को फ्लाइट में अजीत डोभाल मिले, जो उनकी बगल वाली सीट पर बैठे थे।
कंगना रनोट ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर से अचानक हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अजीत डोभाल से मिलने की अपनी खुशी भी शेयर की। डोभाल से कंगना की मुलाकात उनकी आने वाली फिल्म तेजस की रिलीज से पहले हुई है। इस एक्शन ड्रामा में कंगना भारतीय वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
डोभाल से हुई मुलाकात से उत्साहित मणिकर्णिका की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, कितना अच्छा भाग्य है, अंदाजा लगाइए कि आज सुबह फ्लाइट में मेरे बगल में कौन बैठा था? ग्रेटेस्ट अजीत डोभाल। तेजस का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा, तेजस रिलीज के इस सप्ताह में मुझे सभी सैनिकों के लिए प्रेरणा, हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अजीत डोभाल जी से मिलने का मौका मिला, मैं इसे एक अच्छा शगुन मानती हूं, जय हिंद।
कंगना ने डोभाल के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें हम उन्हें पेस्टल गुलाबी साड़ी और मोती का हार पहने हुए देख सकते हैं। उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा और माथे पर बिंदी के साथ नो-मेकअप लुक चुना। डोभाल ने कंगना के साथ सेल्फी के लिए मुस्कुराहट बिखेरी।
प्रादेशिक
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
मुंबई। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी आज 19 जनवरी को है. ग्रैंड फिनाले काफी खास होने वाला है और कहा जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार आ सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर के कास्ट इसमें शामिल होंगे. टॉप 6 में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, चुम दरंग और रजत दलाल हैं. इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि ईशा ने फिनाले में जगह बनाने के लिए 30 प्रतिशत पेमेंट दी है. अब इसपर उनके परिवार और टीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे?
ईशा सिंह के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट के अनुसार, हम ईशा की टीम और परिवार की तरफ से बता रहे हैं कि मीडिया पोर्टल में किए जा रहे दावे कि ईशा बिग बॉस के फिनाले में जगह सुरक्षित करने के लिए अपनी कमाई का 30% दे रही है, वह गलत है. इस तरह के आरोप ना केवल निराधार हैं, बल्कि ईशा के सालों से अपने करियर में की गई कड़ी मेहनत के प्रति भी बेहद अपमानजनक हैं. ईशा ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई है.
ईशा का सपोर्ट करें ताकि…
उनकी टीम ने आगे लिखा कि, यह देखकर निराशा होती है कि कितनी आसानी से गलत अफवाह फैल जाती है, जिससे उस इंसान की इमेज खराब हो सकती है जिसने अपने सपनों को हासिल करने के लिए बहुत मेहनता किया हो. हम सभी से आग्रह करेंगे कि ऐसे अफवाह से बचें और ईशा का सपोर्ट करें ताकि वह अपने करियर में साइन करें. बता दें कि बिग बॉस 18 में ईशा, अविनाश सिंह. विवियन डीसेना और एलिस कौशिक संग दोस्ती को लेकर चर्चा में आई थी. एलिस शो से बाहर हो चुकी है और टॉप 6 में विवियन और ईशा हैं.
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
राजनीति3 days ago
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर दिया जवाब