Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

KISS DAY पर पार्टनर को किस कर करें प्यार का इज़हार

Published

on

Loading

वैलेंटाइन्‍स वीक शुरू हो चुका है और 13 फरवरी को दुनियाभर में किस डे कपल्‍स सेलिब्रेट करेंगे. दरअसल प्‍यार को जताने का ये एक बहुत ही स्‍पेशल तरीका है. कहते हैं कि अगर आपके पास अपने प्‍यार को अभिव्‍यक्‍त करने का शब्‍द नहीं मिल रहा तो हजारों शब्‍दों को एक खूबसूरत किस की मदद से आप सेकंड भर में महसूस करा सकते हैं. यह आपके रिलेशनशिप को मौन रूप से मजबूत बनाता है और दो आत्‍माओं को एक दूसरे से कनेक्‍ट रखने का काम करता है. अब यह समझना होगा कि किस करने का सही समय कब होना चाहिए और किस तरह के चुंबन से आप अलग-अलग फीलिंग्‍स को शो कर सकते हैं. तो आइए यहां हम आपको बताते हैं अलग-अलग किस करने के तरीकों और इसके मतलब के बारे में.

Kiss frequently, limit technology: How to fall in love all over again in 5  steps - Hindustan Times

किस (Kiss) करने के अलग-अलग तरीके और इसके अर्थ

1.माथे पर किस करना

man kissing woman on her forehead photo – Free Couple Image on Unsplash

माथे पर अगर आप किस करते हैं तो ये अपनेपन का अहसास दिलाती है. यह एहसास दिलाती है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और हमेशा ही रहूंगा. ये किस का तरीका दरअसल एक अटल वादे की तरह है.

2.हैंड किस

7 Handkiss ideas | romance, couple photography, hopeless romantic

ये आपके प्रति रिस्‍पेक्‍ट को दर्शाता है. ये किस दरअसल काफी रोमांटिंक होता है और किसी भी ओकेजन को स्‍पेशल बनाने में काफी काम आता है.

3.फ्रेंच किस

Everything You Need to Know About French Kissing - AskMen

फ्रेंच किस एक पैशिनेट किस है. फ्रेंच किस में पार्टनर लिप्‍स और टंग से अपने पार्टनर को किस करते हैं. यह मोमेंट काफी पर्सनल होता है जो उनके बीच के रिश्‍तों की मजबूती पर मुहर लगाता है.

4.सिंगल लिप किस

These Facts About Kissing Will Make You Never Want To Lock Lips Again

सिंगल लिप किस आपकी अपने पार्टनर के लिए केयर को शो करता है. इसमें पार्टनर के एक लिप को kiss किया जाता है जो बहुत ही जेंटल होती है और अपने रिश्‍ते के लिए परवाह को शो दिखाता है.

5.स्‍पाइडरमैन किस

The Best 'O.C.' Kisses Ranked, From Simply Swoonworthy To Spiderman-Level  Iconic

ये किस स्‍पाइडर मूवी आने के बाद काफी चर्चा में आया. इसमें आपके पार्टनर का चेहरा उल्टी दिशा में होता है और दोनों एक ही समय में एक दूसरे के लोअर लिप पर किस करते हैं. ये भी रोमांटिंक किस की कैटैगरी में आता है.

6.नेक बाइट किस

Neck kissing tips: 5 ways to kiss your girl's neck like a pro and turn her  on instantly! | India.com

नेक बाइट किस में आप अपने पार्टनर को नेक एरिया में किस करते हैं. यह आपके पार्टनर को तुरंत मदहोश कर सकता है और आपकी तरफ पूरी तरह से आकर्षित कर सकता है.

7.वैम्‍पायर किस  

Vampire Kiss - Twilight | Vampire kiss, Vampire romances, Vampire

वैम्‍पायर किस भी कपल्‍स के बीच काफी प्रचलित है. ये पैशिनेट होने के साथ आपके शरीर पर निशान जिन्हें love bites कहा जाता है, छोड़ जाती है. इसे वाइल्‍ड लव कैटेगरी में गिन सकते हैं.

8.जॉ लाइन किस

How to Kiss a Guy's Neck | Kissing Tips - YouTube

जॉ लाइन किस में आप अपने पार्टनर की जॉ लाइन पर किस करते हैं और टच करते हैं. इसमें भी ऐसा महसूस होता है कि आप किसी और दुनिया में पहुंच गए हो.

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending