ऑफ़बीट
KISS DAY पर पार्टनर को किस कर करें प्यार का इज़हार
वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है और 13 फरवरी को दुनियाभर में किस डे कपल्स सेलिब्रेट करेंगे. दरअसल प्यार को जताने का ये एक बहुत ही स्पेशल तरीका है. कहते हैं कि अगर आपके पास अपने प्यार को अभिव्यक्त करने का शब्द नहीं मिल रहा तो हजारों शब्दों को एक खूबसूरत किस की मदद से आप सेकंड भर में महसूस करा सकते हैं. यह आपके रिलेशनशिप को मौन रूप से मजबूत बनाता है और दो आत्माओं को एक दूसरे से कनेक्ट रखने का काम करता है. अब यह समझना होगा कि किस करने का सही समय कब होना चाहिए और किस तरह के चुंबन से आप अलग-अलग फीलिंग्स को शो कर सकते हैं. तो आइए यहां हम आपको बताते हैं अलग-अलग किस करने के तरीकों और इसके मतलब के बारे में.
किस (Kiss) करने के अलग-अलग तरीके और इसके अर्थ
1.माथे पर किस करना
माथे पर अगर आप किस करते हैं तो ये अपनेपन का अहसास दिलाती है. यह एहसास दिलाती है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और हमेशा ही रहूंगा. ये किस का तरीका दरअसल एक अटल वादे की तरह है.
2.हैंड किस
ये आपके प्रति रिस्पेक्ट को दर्शाता है. ये किस दरअसल काफी रोमांटिंक होता है और किसी भी ओकेजन को स्पेशल बनाने में काफी काम आता है.
3.फ्रेंच किस
फ्रेंच किस एक पैशिनेट किस है. फ्रेंच किस में पार्टनर लिप्स और टंग से अपने पार्टनर को किस करते हैं. यह मोमेंट काफी पर्सनल होता है जो उनके बीच के रिश्तों की मजबूती पर मुहर लगाता है.
4.सिंगल लिप किस
सिंगल लिप किस आपकी अपने पार्टनर के लिए केयर को शो करता है. इसमें पार्टनर के एक लिप को kiss किया जाता है जो बहुत ही जेंटल होती है और अपने रिश्ते के लिए परवाह को शो दिखाता है.
5.स्पाइडरमैन किस
ये किस स्पाइडर मूवी आने के बाद काफी चर्चा में आया. इसमें आपके पार्टनर का चेहरा उल्टी दिशा में होता है और दोनों एक ही समय में एक दूसरे के लोअर लिप पर किस करते हैं. ये भी रोमांटिंक किस की कैटैगरी में आता है.
6.नेक बाइट किस
नेक बाइट किस में आप अपने पार्टनर को नेक एरिया में किस करते हैं. यह आपके पार्टनर को तुरंत मदहोश कर सकता है और आपकी तरफ पूरी तरह से आकर्षित कर सकता है.
7.वैम्पायर किस
वैम्पायर किस भी कपल्स के बीच काफी प्रचलित है. ये पैशिनेट होने के साथ आपके शरीर पर निशान जिन्हें love bites कहा जाता है, छोड़ जाती है. इसे वाइल्ड लव कैटेगरी में गिन सकते हैं.
8.जॉ लाइन किस
जॉ लाइन किस में आप अपने पार्टनर की जॉ लाइन पर किस करते हैं और टच करते हैं. इसमें भी ऐसा महसूस होता है कि आप किसी और दुनिया में पहुंच गए हो.
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
पंजाब3 days ago
वरदान साबित हुई मान सरकार की फरिश्ते स्कीम