Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी : निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारी, लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद

Published

on

Loading

लखीमपुर खीरी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लखीमपुर खीरी के एक निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारा और लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद की। टीम ने अस्पताल में कल दोपहर से लेकर देर शाम तक कार्रवाई की, जिसमें करीब 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। यह मादक पदार्थ जनपद में खपाए जाने की योजना थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। ड्रग्स के नेटवर्क को उजागर करने के लिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन अस्पताल रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा था। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे की कार्रवाई कल दोपहर से देर शाम तक चली इसे दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया।

नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी। मादक पदार्थ बाहर जा पाता इससे पहले को टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने हॉस्पिटल के सभी कमरों की तलाशी ली, तो करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इधर हॉस्पिटल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं जिसमें 12 हजार लोग अब तक राशन ले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल कराए जा चुके हैं तो 3500 नए कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। मेले में 5000 गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से रिफिल करने का काम किया जा रहा है।

खाद्य सामग्री की नहीं होने पाएगी कोई कमी

महाकुम्भ में आने वाले कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए सीएम योगी ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। इन्हें राशन उपलब्ध कराने के लिए महाकुम्भनगर में 25,000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। महाकुम्भनगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अब तक 12,000 से अधिक लोग राशन प्राप्त कर चुके हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। ताकि किसी को भी यहां खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े। यह कदम आयोजन के दौरान लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है।

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं

महाकुम्भ नगर में खानपान की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अब तक 35,000 से ज्यादा गैस सिलेंडरों को रिफिल किया जा चुका है। इसके अलावा 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 5,000 गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। जिससे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो

महाकुम्भ के आयोजन में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए प्रमुखता से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इन लोगों के लिए आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां श्रद्धालु उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।

सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन व्यवस्था

महाकुम्भ में अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं को गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में एजेंसियां गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।

Continue Reading

Trending