नेशनल
ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को देश वापस लाया जा चुका हैः पीएम मोदी
सोनभद्र। आज दुनिया में जो हालात बने हैं वो आप देख रहे हैं। ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए इनता बढ़ा अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है।
संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायु सेना को भी लगा दिया गया है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनभद्र में बुधवार को आयोजित विशाल जनसभा में कही। उन्होंने जनता से कहा कि मैं आज अपने देश के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनभद्र में कहा कि बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी। जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभिमयान का मजाक उड़ाते हो, भारत की सेनाओं का अपमान करते हों। भारत के बुद्धिजीवियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों, वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते। ये वो लोग हैं जो भारत के अपने टीके के खिलाफ अफवाह फैलाते हैं। ये लोग ऐसे हैं जिनको टीका हम लगवाने के लिए लोगों के साथ जुड़ते थे उसमें भी मुसीबत होती थी। ये वो लोग हैं जो हमारी सेनाओं के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं। इन लोगों को क्या उत्तर प्रदेश के लोग वोट दे सकते हैं।
इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का सबसे तेज टीकाकरण अभियान 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन की व्यवस्था दुनिया जब ये सुनती है। यह आंकड़ा सुनकर दुनिया के लोग चौंक जाते हैं। उनके देशों की संख्या से अनेक गुना ये लोग हैं जिनके घर का चूल्हा जलता रहा है। मेरी गरीब मां के बच्चे भूखे नही रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए दिन-रात काम करता हूं लेकिन इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा।यह अपमान यूपी के लोगों का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं आपको इस परिस्थिति में जीने के लिए जिन्होंने मजबूर किया है। आजादी के बाद जब-जब इनको सरकार बनाने का मौका मिला आपको पीछे रखने का काम किया। ऐसे लोगों को कभी माफ मत करना। ये लोग न देश का भला कर सकते हैं और न ही आप जैसे मेरे प्यारे भाईयों-बहनों का भला कर सकते हैं।
भाजपा की एनडीए सरकार ने सोनभद्र में जनजातीय समाज को किसी से पीछे नहीं रहने दिया: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सोनभद्र जैसे देश के अनेक जिले हैं जिनको प्रकृति ने अपने खजाने से समृद्ध किया है लेकिन अनेक वर्षों तक जो सरकार में रहे उन्होंने यहां की खनिज सम्पदा को मर्जी भर लूटा और इन क्षेत्रों के लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया। लेकिन भाजपा की एनडीए की सरकार सोनभद्र जिले ऐसे जिलों को जनजातीय समाज को किसी से पीछे नहीं रहने दिया। हमारी सरकार ने सोनभद्र को आकांक्षी जिला अभियान में शामिल किया। बिजली कनेक्शन हो, शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, ऐसी हर सुविधा के लिए सोनभद्र और आपपास के क्षेत्र को पूरी प्राथमिकता दी जा रही है। पांच लाख रुपये तक इलाज की सुविधा देने वाला आयुषमान कार्ड भी हमारी सरकार तेजी से बनवा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सोनभद्र की गरीब जनजातीय समाज की बहनों से एक और बात कहूंगा।
आपको पक्का घर देने का मोदी का इरादा भी पक्का है। हमने हजारों घर सोनभद्र में बनाए हैं जो लोग बाकी बचे हैं उनको 10 मार्च के बाद तेजी से पक्के मकान बनाने का काम एक-एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये पक्का घर यानी चार दीवारें नहीं है जब हम पक्का घर की बात कहते हैं तो हमारी कल्पना साफ है। घर वो जिससे नल से जल पहुंचे। सिर्फ इन दोनों योजनाओं के लिए मोदी ने बजट ने एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। लेकिन मेरे प्यारे भाईयों बहनों यह याद रखियेगा अगर ये घोर परिवारवादियों का इतिहास आप जानते हैँ चुनाव में वो यही खोजते रहते हैं अगर सरकार में जाने का मौका मिला तो कहां कहां खजाना है उसी पर उनकी नजर रहती है। ये भ्रष्टाचारी अगर मजबूत हुए तो अपके लिए भेजा गया सारा पैसा पहले की तरह ही खा जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह आपके पैसे हैं, आपके हक के पैसे हैं, जो मैं आप तक पहुंचाना चाहता हूं।
हमारी सरकार अवैध कब्जा माफिया का दाना-पानी हमेशा के लिए बंद करने के लिए भी प्रतिबद्ध : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऐसी नीति बनाई है कि सोनभद्र जिले से जो भी सम्पदा राष्ट्र के विकास के लिए निकलती है उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगाना हमने कम्पलसरी कर दिया है। इसके लिए हमने डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड बनाया है। इस फंड के तहत राज्यों को पचास हजार करोड़ रुपये मिलना सुनिश्चित हुआ है। एक बड़ी राशि सोनभद्र जिले को भी मिली है। पहली बार घरों, सड़कों, खेतों और खदानों में काम करने वाले देश के श्रमिकों को श्रम कार्ड से भी जोड़ा जा रहा है। इससे हमारे श्रमिक भाई बहनों तक और सुविधा पहुंचाना आसान हो जाएगा। जो माफिया हित के लिए अवैध खनन, अवैध कब्जों के लिए बदनाम हो वो ऐसे कदम कभी नहीं उठा सकते। हमारी सरकार ने अवैध कब्जा माफिया का दाना पानी हमेशा के लिए बंद करने के लिए भी प्रतिबद्ध है और इसलिए गांव के घर और गांव की जमीन के लिए कानूनी दस्तावेज घरौनी आपको सौंपी जा रही है। ताकि कोई माफिया आपके घर और जमीन पर कब्जा न करे।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी और देश के विकास में हर योगदान को आज सम्मान दिया जा रहा है। दशकों बाद भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। देश भर में 10 जनजातीय संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं। वन क्षेत्रां रहने वाले हमारी भाई बहनों की जरूरत का ध्यान हमारी सरकार रख रही है। पहले की सरकारें सिर्फ आठ या दस वन उपजो पर एमएसपी दिया करती थी आज हमारी सरकार 90 वन उपजो पर एमएसपी दे रही है। 20 लाख जमीन के पट्टे देकर देश के लाखों जनजातीय परिवारों की बहुत बड़ी चिंता दूर की है। सिर्फ सोनभद्र जिले में दो लाख से अधिक किसानों को उनके परिवार के खाते में अभी तक साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये उससे भी ज्यादा रकम यहां के दो लाख से ज्यादा किसानों के खातों में जमा हो चुके हैं। ऐसी योजना है यूही निर्बाध चलती रहे हैं इसलिए इन घोर परिवारवादियों को पूरी ताकत से रोकना बहुत जरूरी है।
पूर्वांचल को रोशनी देने वाले सोनभद्र के सभी भाईयों-बहनों को प्रणाम: पीएम मोदी
सोनभद्र में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले कहा कि पूर्वांचल को रोशनी देने वाले सोनभद्र के सभी भाईयों बहनों को प्रणाम। उसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में इस जनसमर्थन ने यूपी चुनाव के नतीजे तय कर दिये हें। अपना दल हो निषाद पार्टी हो या भारतीय जनता पार्टी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मैं जहां जहां गया हूं इस गठबंधन के लिए भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है। मैंने चुनाव बहुत देखे हैं लेकिन मैं विश्वास से कह सकता हूं कि ये चुनाव हम नहीं लड़ रहे हें जनता जनार्दन खुद लड़ रही है। इन घोर परिवारवादियों को लगा था कि उत्तर प्रदेश के लोगों को जात-पात में बांट देंगे। समाज के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, हर एक को अलग-अलग दिशा में ले जाएंगे। हर एक को एक दूसरे से भिड़ा देंगे और अपना चुनाव का खेल खेल लेंगे। लेकिन उनको पता नहीं था कि यूपी के लोग एकजुट होकर अपने विकास के लिए यूपी और देश के विकास के लिए आज एनडीए के समर्थन में वोट कर रहे हैं।
नेशनल
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैँ। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ईडी को आबकारी नीति मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। 5 दिसंबर को ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।
ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और कस्टमाइज शराब नीति बनाकर निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया। ईडी का यह भी कहना है कि केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस रकम को छुपाने की कोशिश भी की। बता दें यह मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में पहले से दर्ज है।
ईडी ने जो शिकायत दायर कि है उसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और एक विशेष शराब नीति तैयार करके उसे लागू करके निजी संस्थाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया। ईडी ने अभियोजन शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि अपराध की आय से लगभग 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा चुनावों में केजरीवाल की मिलीभगत और सहमति से आप के प्रचार के लिए किया गया।
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि आप अपराध की आय का ‘मुख्य लाभार्थी’ थी और केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक और राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य होने के नाते गोवा चुनावों के दौरान धन के उपयोग के लिए जिम्मेदार थे। ED ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि अरविंद केजरीवाल ने इस पीओसी (अपराध की आय) को नकद हस्तांतरण/हवाला हस्तांतरण के माध्यम से पीढ़ी से लेकर उपयोग तक छुपाया है। इसलिए, आरोपी अरविंद केजरीवाल वास्तव में और जानबूझकर मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध से जुड़ी अलग अलग प्रक्रियाओं और गतिविधियों में शामिल हैं, यानी पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम), 2002 की धारा 3 के तहत परिभाषित उत्पादन, अधिग्रहण, कब्जा, छिपाना, हस्तांतरण, उपयोग और इसे बेदाग होने का दावा करना है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति2 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति2 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल2 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक1 day ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के मुंबई में हुए नाव हादसे में 13 लोगों की मौत, सीएम की तरफ से 5 लाख का मुआवजा