Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने गरबा के लिए लिखा गीत, ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज; देखें वीडियो

Published

on

Dhvani Bhanushali sings garba penned PM Narendra Modi

Loading

मुंबई। संगीत की दुनिया में मिलियन बेबी के नाम से मशहूर गायिका ध्वनि भानुशाली इन दिनों नवरात्रि के पावन त्योहार का माहौल बना रही हैं। ध्वनि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी एक कविता को शब्दों में पिरोया है। साथ ही जेजस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर उत्सवपूर्ण गरबा ट्रैक ‘गरबो’ रिलीज कर यूट्यूब पर छा गई हैं। ध्वनि इस परियोजना से जुड़कर बेहद खुश हैं, और दुनिया के सामने इसे पेश करने का सौभाग्य मिलने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

‘गरबो’ गाकर उत्साहित ध्वनि भानुशाली

‘गरबो’ को गाने का सौभाग्य हासिल होने पर ध्वनि भानुशाली ने एक पोस्ट कर लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया है। हम एक ताजा लय, रचना और स्वाद के साथ एक गीत बनाना चाहते थे। जेजस्ट ने इस गीत और वीडियो को जीवंत बनाने में हमारी मदद की है।’

माननीय प्रधान मंत्री द्वारा लिखे गए सुंदर गीत नवरात्रि के त्योहार के बारे में बताते हैं जो विभिन्न राज्यों के लोगों को संस्कृतियों और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है।

प्रधान मंत्री ने ध्वनि के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘धन्यवाद ध्वनि विनोद, तनिष्क बागची और जेजस्ट टीम। गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए जो मैंने वर्षों पहले लिखी थी। यह कई यादें वापस लाता है। मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा। सोलफुल गरबा।’

मंत्रमुग्ध करने वाले हैं प्रधानमंत्री के बोल

‘गरबो’ नवरात्रि की खुशी और भावना को एक मधुर श्रद्धांजलि देने का वादा करता है। इस गाने को तनिष्क बागची के संगीत के साथ प्रतिभाशाली ध्वनि भानुशाली ने खूबसूरती से गाया है। संगीत निर्माण में जैकी भगनानी की अपार प्रतिभा निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को जीवन में लाएगी, जिससे यह नवरात्रि समारोह में एक अविस्मरणीय जुड़ाव बन जाएगा।

जैकी भगनानी ने जताया आभार

जैकी ने कहा, ‘माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ इस उल्लेखनीय संगीत परियोजना का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है। गरबो हमारी सांस्कृतिक विरासत और नवरात्रि के सार के लिए एक श्रद्धांजलि है, और यह संगीत की बाध्यकारी शक्ति का प्रमाण है।

यह मेरे लिए एक असाधारण और विनम्र अनुभव है, और मुझे विश्वास है कि गरबो आने वाले कई वर्षों तक नवरात्रि समारोह का एक अभिन्न अंग बन जाएगा। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इस श्रद्धांजलि की बदौलत भारत इस नवरात्रि सीजन में गरबो की धुन पर नाचने के लिए तैयार है।’

खेल-कूद

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत

Published

on

Loading

महेंद्रगढ़। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक माैके से फरार हो गया। दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाए। मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं।

खिलाड़ी थीं सावित्री देवी

पेरिस ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के बड़े मामा युद्धवीर सिंह व नानी सावित्री देवी की महेंद्रगढ़ रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युद्धवीर (50) रोडवेज में चालक थे जबकि सावित्री देवी (70) भी खिलाड़ी थीं। वह भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी थी।

ड्यूटी पर जा रहे थे युद्धवीर

जानकारी के अनुसार युद्धवीर का घर महेंद्रगढ़ बाइपास पर है। वह स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उन्होंने साथ में सावित्री देवी को भी बैठा लिया। सावित्री देवी को उन्हें लोहारू चौक के समीप अपने छोटे भाई के घर छोड़ना था। जब वे महेंद्रगढ़ रोड पर कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से एक कार गलत साइड में आ रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई जबकि स्कूटी सवार मां-बेटा भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।

Continue Reading

Trending