अन्तर्राष्ट्रीय
हमेशा जन केंद्रित होती हैं पीएम मोदी की नीतियां: सिंगापुर स्पीकर सिया कियान पेंग
नई दिल्ली। कल शुक्रवार को नई दिल्ली में पी20 सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर बात की। सिंगापुर की संसद के स्पीकर सिया कियान पेंग ने भी पीएम मोदी का समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को साथ आने की जरूरत है।
आतंकवाद के खिलाफ साथ आने की जरूरत
सिंगापुर की संसद के स्पीकर सिया कियान पेंग ने कहा कि मुझे लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ हमें साथ आने की जरूरत है। भारत और सिंगापुर इसके खिलाफ एकजुट हैं। जरूरत है कि हम कोई भी ऐसा मौका ना दें, जिससे आतंकी घटना घटे। सभी सरकारों को ऐसा करने की जरूरत है।
पेंग ने कहा मुझे लगता है कि पीएम मोदी की नीतियां जन केंद्रित होती है। सिंगापुर के स्पीकर ने क्राफ्ट बाजार का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने UPI के इस्तेमाल को भी देखा। इस दौरान सिंगापुर के डिप्टी उच्चायुक्त भी उनके साथ मौजूद रहे।
ब्राजील के स्पीकर को किया गया सम्मानित
पी20 सम्मेलन के तहत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रूसी संसद की स्पीकर वेलेंटिना मातवियेंको से मुलाकात की। साथ ही ब्राजीली संसद के निचले सदन के स्पीकर आर्थर पेरेरा डे लीरा को सम्मानित किया गया। बता दें कि भारत के बाद जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील को ही मिली है।
भारत में आयोजित हुए पी20 सम्मेलन के दौरान जो संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया गया, उसमें अंतरराष्ट्रीय शांति, समृद्धि और सद्भाव को बढ़ावा देने की बात कही गई। साथ ही सम्मेलन में शिरकत करने वाले सदस्य देशों ने भारत को नारी शक्ति वंदन अधिनियम और संसद भवन की नई इमारत के लिए बधाई दी।
अन्तर्राष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. 20 जनवरी को कुर्सी संभालते ही उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी. अमेरिकी इतिहास में ये वापसी एक मिसाल मानी जाएगी. परंपरा के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से भरपूर होता है. एक राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ देता है और दूसरा कार्यभार संभालता है. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही दिन सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे कई मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की बात कही है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के दिग्गज आएंगे.
शपथ ग्रहण कब होगा?
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा. ट्रंप दोपहर 12 बजे मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. भारतीय समयानुसार, ये रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. पहले ये समारोह यूएस कैपिटल के सामने खुले में होना था. लेकिन अब कड़ाके की ठंड की वजह से इसे अंदर आयोजित किया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप क्या करेंगे
शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपना भाषण देंगे. इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उनका भाषण लोगों को प्रेरित करने और एकजुट करने वाला होगा. अगर ऐसा होता है तो ये 2017 में उनके पहले शपथ ग्रहण भाषण से अलग होगा. उस भाषण में उन्होंने अमेरिका की बदहाली का जिक्र किया था और देश में फैली अराजकता का ब्यौरा दिया था.
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश