Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

रामचरित मानस धार्मिक पुस्तक नहीं बल्कि एक काव्य: स्वामी प्रसाद मौर्य

Published

on

Swami Prasad Maurya in Varansi

Loading

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुलसीदास के रामचरित मानस को हम धार्मिक नहीं कह सकते हैं। जिस प्रकार तमाम लोगों ने पुस्तकें लिखीं, उसी तरह रामचरित मानस भी एक काव्य है। इसलिए धर्मग्रंथ कहकर गाली देने और अपमानित करने की व्यवस्था को उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

शनिवार देर रात वाराणसी पहुंचे सपा नेता ने कहा कि  धर्म के नाम पर व्यवहारिक जीवन में रामचरित मानस प्रचलित है। इसका रोज पाठ होता है। पीएम और राष्ट्रपति को पत्र भेजकर निवेदन किया है कि महिलाओं, आदिवासियों, पिछड़ों व अनुसूचित जाति के सम्मान के विपरीत इस्तेमाल शब्दों को संशोधित या प्रतिबंधित किया जाए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कोई भी अपने धर्म को सनातन बता सकता है, यह विषय बहस का नही है। अपने धर्म की तारीफ करना कोई गलत बात नहीं है। इस्लाम के सबसे प्राचीन धर्म होने के मौलाना मदनी के बयान पर मौर्य ने कहा जो जिस धर्म को मानता है उसकी तारीफ कर सकता है। इस्लाम धर्म पहले से था यह इतिहासकार बताते है।

किसी को अपमानित करना धर्म का हिस्सा नहीं

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी मान्यता है कि धर्म का मायने कल्याण, जो मानवता के सशक्तीकरण के लिए होता है। किसी को अपमानित करना धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता है। रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के अंश का विरोध रामचरितमानस का विरोध नही हो सकता।

सपा नेता लखनऊ से सड़क मार्ग से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के प्रतिनिधि रहे कन्हैया राजभर के घर पहुंचे। पहाड़िया के एक होटल में रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे वे सोनभद्र के लिए रवाना हो गए।

स्वागत करने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्या आदि शामिल रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास आग गई गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है.आग पर काबू पाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

आग के कारण का नहीं चला पता

बताया जा रहा है कि तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 में आग लगी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. आम पर काबू पाने के उपाय किए जा रहे हैं. खबर है कि आग के कारण कई टेंट जलकर खाक हो गये हैं. घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है.

पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जल गया

बताया जाता है मेला क्षेत्र के इस हिस्से में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। जानकारी के मुताबिक पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि यह एक बड़ी आग थी लेकिन वहां इस तरह के इंतजाम किए गए थे कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं

रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पांडाल में आग लगी थी। इस अग्निकांड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। हालात सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”

 

 

 

Continue Reading

Trending