प्रादेशिक
सुशील मोदी ने पूछा- संघ से नफरत, तो 22 साल क्यों साथ रहे नीतीश
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil modi) ने कहा कि श्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से नफरत है तो बताएं कि वह वाजपेयी सरकार में मंत्री क्यों बने और 22 साल तक भाजपा के साथ क्यों रहे।
Sushil modi ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि यदि भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को नीतीश कुमार “गांधी का हत्यारा” मानते हैं, तो वे 22 साल भाजपा के साथ क्यों रहे? यदि नीतीश को संघ से इतना परहेज ही था , तो वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री क्यों बने थे?
यह भी पढ़ें
अल्प वर्षापात से प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराएं : नीतीश कुमार
डीयू कैंडिडेट्स का गलत फायदा उठाने की फिराक में धोखेबाज, यूनिवर्सिटी ने किया सावधान
भाजपा नेता ने कहा कि जब संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरु गोलवलकर जी की जन्मशती मनायी गई थी, तब नीतीश कुमार उसमें शामिल हुए थे, लेकिन आज वे लालू प्रासाद यादव का कृपापात्र बने रहने के लिए संघ पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुर्सी के मोह और कुसंग में पड़ कर नीतीश कुमार का विवेक नष्ट हो रहा है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे राजद नेतृत्व और इमरजेंसी थोपने वाली कांग्रेस की चौखट पर मत्था टेकने वाले नीतीश कुमार क्या जेपी के आदर्शों का पालन कर रहे हैं?
Sushil modi ने कहा कि कुमार जब गृहमंत्री शाह के भ्रष्टाचार और कांग्रेस से हाथ मिलाने के मुद्दा आधारित सवाल का जवाब न दे सके, तब उनकी उम्र पर टिप्पणी करने लगे। भाजपा नेता ने पूछा क्या स्वाधीनता आंदोलन या इतिहास के किसी काल खंड पर केवल वही बोल सकता है, जो उस काल में रहा हो? उन्होंने सवाल किया कि क्या इतिहास की पढाई और इसपर विमर्श को बंद कर दिया जाना चाहिए?
Sushil modi, Sushil modi news, bihar news, bihar latest news,
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के पुणे में बेकाबू ट्रेलर ने मारी 15 गाड़ियों को टक्कर, पांच लोग घायल
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बेकाबू ट्रेलर तेज रफ्तार से करीब 12 से 15 गाड़ियों से जा भिड़ा। इस हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। कई गाड़ियां ट्रेलर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना शिकरापुर चाकन हाईवे पर घटी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाईवे पर ट्रेलर बिना रुके सीधे गाड़ियों से भिड़ जाता है।
लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद कंटेनर ट्रेलर के रुकने के बाद इसे चलाने वाले ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई की है। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जिसे अब जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अहमियत और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है।
ब्रेक फेल होने के बाद सीधे फूड मॉल में जा घुसा ट्रेलर
वहीं, आपको बता दें कि एक महीने पहले भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ था जब एक बेकाबू ट्रेलर तेज रफ्तार से फूड मॉल में घुस गया था। इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हुए थे। इसके अलावा कई गाड़ियां भी ट्रेलर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेलर बिना रुके सीधे फूड मॉल में घुस जाता है। इस वीडियो में ट्रेलर ने एक व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी।
फूड मॉल में खाना खा रहे थे लोग
पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बने फूड मॉल में यात्री रुक कर खाना खा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार में यह ट्रेलर बड़े से कंटेनर के साथ मॉल के बाहर खड़े तीन वाहनों से भिड़ते हुए सीधे फूड मॉल के अंदर दाखिल हो गया। इस हादसे की वजह से इस मॉल के अन्दर बनाए गए 5 छोटे-बड़े रेस्टोरेंट इसका शिकार हो गए। इस दौरान फूड मॉल में मौजूद यात्रियों को पहले तो समझ में ही नहीं आ रहा था कि अपनी जान कैसे बचाएं। इस बेकाबू ट्रेलर के नीचे आने की वजह से फूड मॉल में काम करने वाले 19 साल के इंद्रदेव पासवान नामक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं हादसे के बाद हुई भगदड़ में करीब 15 यात्री घायल हुए थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में फंसे 500 मजदूर, 100 की मौत
-
राजनीति3 days ago
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘बच्चा’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में आज अमृत स्नान का पहला दिन, लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी