Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

ये 5 रंग आपको देंगे एक रॉयल और एलिगेंट लुक, वॉडरोब में करें शामिल

Published

on

Loading

रंग ऐसे जो आपको शाही लुक दे। आपके व्‍यक्तित्‍व को निखारे और पर्सनैलिटी में बदलाव लाए। आज हम आपको कुछ ऐसे कलर के बारे में बताएंगे जो एक्‍सपेंसिव लुक के लिए जाने जाते हैं। अधिकतर लोगों को इसके बारे में कम ही पता है। अगर आपको इन रॉयल कलर के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। जब आप अपने लिए कोई ड्रेस बनवाएं या खरीदें तो 3 बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है –ड्रेस की फिटिंग, फैब्रिक और उसका कलर।

Pretty Purple Ethnic Outfits To Accentuate Your Festive Look

अगर आप अपने ड्रेस में इन तीनों का कॉम्बिनेशन बना लेती हैं तो आपका ड्रेस एक्‍सपेंसिव दिखेगा। फैब्रिक आप मौसम और ओकेजन के हिसाब से सेलेक्‍ट कर सकती हैं जबकि फिटिंग अपने बॉडी शेप के मुताबिक ही करें। आज हम यहां ड्रेस के कलर पर बात करने वाले हैं जो इन दिनों काफी टेंड्र में भी है और ये आपके फैशन सेंस को अपडेट भी कर सकता है।

Best Traditional Indian Clothing Store,Women Ethnic Wear India,Wedding  Dresses for Women – Shayona Store

रॉयल लुक देने वाले कलर

बटर क्रीम कलर

Buy Butter Yellow Anarkali Gown In Net Thread And Sequins Work In Heritage  Jaal Pattern Online - Kalki Fashion

बटर क्रीम कलर हर स्किन टोन के साथ मैच करता है और ये काफी न्‍यूट्रल कलर है जो हर मौसम में आपके लुक को रॉयल बनाता है। बटर क्रीम कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है जो सलवार कमीज, साड़ी, या अनारकली ड्रेस के लिए परफेक्‍ट है।

बेज रंग

Beige Art Silk Embroidered Bridal Lehenga Choli 3239LG09

बेज रंग मध्यम पीला अथवा रेगिस्तान की रेत के रंग से मिलता जुलता होता है। इस रंग को गहरे लाल और मैरून रंग के दुप्पटे के साथ आप कुर्ता-प्लाज़्ज़ो के साथ पहन सकते हैं। यह रंग बहुत शाही लुक देगा।

लैवेंडर रंग

purple bridal lehenga Archives - ShaadiWish

लैवेंडर कलर का नाम लैवेंडर नाम के फूलों से लिया गया है। यह रंग मीडियम पर्पल जैसा होता है। लखनवी चिकन कढ़ाई के रूप में यह रंग काफी प्रचलित है। इस रंग का चिकन की कढाई का कुर्ता आप दिन की पार्टी या किसी खास ओकेजन के लिए पहन सकते हैं।

आइवरी रंग

Ivory Lehenga with Mughal Jaal Embroidery – Anushree Reddy in 2021 | Indian  outfits lehenga, Indian bridal dress, Indian bridal outfits

इस रंग को हाथी दांत रंग भी कहते हैं। यह रंग ऑफ वाइट रंग से मिलता जुलता होता है। इस रंग के सलवार कमीज या अनारकली ड्रेस के साथ राजस्थानी बंधेज के दुप्पटे के साथ मैच कर आप रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा।

ऑलिव ग्रीन

Prettiest Olive Green Lehengas On Real Brides That We Cannot Stop Lusting  On! | ShaadiSaga

इसे जैतूनी हरा रंग भी कहते हैं। यह जैतून के तेल के रंग से मिलता जुलता होता है। आप इस रंग के लॉन्ग गाउन और इसी रंग के मैचिंग पर्स के साथ कोई भी पार्टी अटेंड कर सकती हैं। यह रंग भी आपको शाही और आकर्षक दिखाता है।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending