ऑफ़बीट
ये 5 रंग आपको देंगे एक रॉयल और एलिगेंट लुक, वॉडरोब में करें शामिल
रंग ऐसे जो आपको शाही लुक दे। आपके व्यक्तित्व को निखारे और पर्सनैलिटी में बदलाव लाए। आज हम आपको कुछ ऐसे कलर के बारे में बताएंगे जो एक्सपेंसिव लुक के लिए जाने जाते हैं। अधिकतर लोगों को इसके बारे में कम ही पता है। अगर आपको इन रॉयल कलर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। जब आप अपने लिए कोई ड्रेस बनवाएं या खरीदें तो 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है –ड्रेस की फिटिंग, फैब्रिक और उसका कलर।
अगर आप अपने ड्रेस में इन तीनों का कॉम्बिनेशन बना लेती हैं तो आपका ड्रेस एक्सपेंसिव दिखेगा। फैब्रिक आप मौसम और ओकेजन के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं जबकि फिटिंग अपने बॉडी शेप के मुताबिक ही करें। आज हम यहां ड्रेस के कलर पर बात करने वाले हैं जो इन दिनों काफी टेंड्र में भी है और ये आपके फैशन सेंस को अपडेट भी कर सकता है।
रॉयल लुक देने वाले कलर
बटर क्रीम कलर
बटर क्रीम कलर हर स्किन टोन के साथ मैच करता है और ये काफी न्यूट्रल कलर है जो हर मौसम में आपके लुक को रॉयल बनाता है। बटर क्रीम कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है जो सलवार कमीज, साड़ी, या अनारकली ड्रेस के लिए परफेक्ट है।
बेज रंग
बेज रंग मध्यम पीला अथवा रेगिस्तान की रेत के रंग से मिलता जुलता होता है। इस रंग को गहरे लाल और मैरून रंग के दुप्पटे के साथ आप कुर्ता-प्लाज़्ज़ो के साथ पहन सकते हैं। यह रंग बहुत शाही लुक देगा।
लैवेंडर रंग
लैवेंडर कलर का नाम लैवेंडर नाम के फूलों से लिया गया है। यह रंग मीडियम पर्पल जैसा होता है। लखनवी चिकन कढ़ाई के रूप में यह रंग काफी प्रचलित है। इस रंग का चिकन की कढाई का कुर्ता आप दिन की पार्टी या किसी खास ओकेजन के लिए पहन सकते हैं।
आइवरी रंग
इस रंग को हाथी दांत रंग भी कहते हैं। यह रंग ऑफ वाइट रंग से मिलता जुलता होता है। इस रंग के सलवार कमीज या अनारकली ड्रेस के साथ राजस्थानी बंधेज के दुप्पटे के साथ मैच कर आप रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा।
ऑलिव ग्रीन
इसे जैतूनी हरा रंग भी कहते हैं। यह जैतून के तेल के रंग से मिलता जुलता होता है। आप इस रंग के लॉन्ग गाउन और इसी रंग के मैचिंग पर्स के साथ कोई भी पार्टी अटेंड कर सकती हैं। यह रंग भी आपको शाही और आकर्षक दिखाता है।
ऑफ़बीट
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.
ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई
‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.
ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला
महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.
जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा
इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.
मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल
मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद3 days ago
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच