Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

लखनऊ में मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ने डायल 112 पर कर दी धमकी

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दिसंबर माह में यह धमकी दी गई थी। 20 दिन बीतने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मामले की एफआइआर दर्ज कराई गई है।

डायल 112 में आपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक 22 दिसंबर को अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। छानबीन में पता चला कि फोन राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने किया था। पड़ताल के बाद पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर सकती है।

लखनऊ पुलिस ने मामले की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दे दी है। यही नहीं फोन करने वाले आरोपित का ब्योरा भी साझा किया है। शुरूआती पड़ताल में आरोपित की लोकेशन पहले लखनऊ और फिर हरिद्धार में मिली। उत्तराखंड पुलिस भी आरोपित के बारे में पता लगा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

आध्यात्म

मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुम्भ के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महा कुम्भ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।

मौनी से पहले शहर की प्रकाश व्यवस्था को दिया गया नया लुक

प्रयागराज महा कुम्भ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए की कुम्भ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरह मौजूद हरे भरे वृक्षों को नया लुक देने की । नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महा कुम्भ जाने वक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।

शहर के 8 पार्कों में भी लगाए म्यूरल्स

सड़कों और चौराहों के अलावा शहर के अंदर के छोटे बड़े पार्कों में भी पहली बार उन्हें सजाने के लिए नए ढंग से संवारा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ( विद्युत) संजय कटियार का कहना है कि शहर के चयनित आठ पार्कों में पहली बार कांच और रोशनी के संयोजन से म्यूरल्स बनाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे हैं। 12 तरह के म्यूरल्स इन पार्कों में लगाए गए हैं जो बच्चों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके पूर्व शहर शहर की 23 प्रमुख सड़कों , आरओबी , और फ्लाईओवर्स पर स्ट्रीट लाइट और पोल पर अलग-अलग थीम पर आधारित रंग-बिरंगे डिजाइन वाले मोटिव्स लगाए गए थे ।

Continue Reading

Trending