क्रिकेट
इंग्लैंड के कोच का दावा- रिटायरमेंट के फैसले को वापस ले सकते हैं Ben Stokes
लंदन। इंग्लैंड की टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से लिए गए रिटायरमेंट के फैसले को वापस ले सकते हैं। मैथ्यू मॉट का कहना है कि वे भारत में 2023 विश्व कप खेलने के लिए अपने वनडे संन्यास के फैसले को उलट सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Sunil Gavaskar ने फटकारा- IPL के समय कहां जाता है वर्कलोड और थकान
इंसानियत शर्मसार, लड़कों ने कुत्ते को फांसी लगाकर मारा, वीडियो वायरल
बता दें कि इस साल की शुरुआत में स्टोक्स ने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए 50 ओवर के क्रिकेट को छोड़ने की घोषणा की थी। स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में पिछले कुछ महीनों में कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ इंग्लैंड की टीम ने शानदार सफलता हासिल की है।
वहीं, रविवार (13 नवंबर) को टी 20 विश्व कप के फाइनल में स्टोक्स की दमदार पारी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे मैच विनर खिलाड़ी हैं। यही कारण है कि मैनेजमेंट चाहता है कि वे भारत में होने वाले विश्व कप में खेलें।
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने क्रिकबज से कहा, “वह तीन आयामी खिलाड़ी हैं और उनके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। इस टीम में वह गोंद थे। मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत सारे लोग हैं, जो असाधारण चीजें कर सकते हैं, लेकिन वह वह खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में आप जानते थे कि अगर वह क्रीज पर हैं तो आप मैच जीत रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “जब उन्होंने अपने ODI संन्यास के बारे में मुझसे बात की, तो मैंने जो पहली बात कही, उनमें से एक यह थी कि मैं उनके द्वारा किए गए किसी भी फैसले का समर्थन करूंगा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्हें रिटायर होने की जरूरत नहीं है। आप 50 ओवर के मैच कुछ समय मत खेलिए, आप हमेशा अनरिटायर रह सकते हैं।
मॉट ने आगे बताया, “मैं उससे आज वापसी करने के लिए कहूंगा। हालांकि, वह अपने मन की करता है और वह अपने फैसले खुद करेगा। वह वही करेगा जो इंग्लिश क्रिकेट के लिए सही है और वह हमेशा करता आया है। एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसला उन्हीं का था। उन्होंने नहीं सोचा था कि वह अपना सब कुछ दे सकते हैं, क्योंकि वह अंग्रेजी क्रिकेट के लिए एक विशेष वस्तु हैं।”
Ben Stokes can withdraw the decision of retirement, Ben Stokes retirement, Ben Stokes, criketer Ben Stokes, Ben Stokes news,
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति2 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक1 day ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
राजनीति2 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन2 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल2 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान