Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

हेल्दी लाइफ के लिए डाइट में शामिल करें ये पौष्टिक ब्रेकफास्ट ऑप्शंस

Published

on

Loading

कोरोना महामारी की वजह से बेपटरी हुई जिंदगी अब दोबारा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. इसके साथ ही स्कूल और वर्किंग लाइफ भी अपनी पुरानी रफ्तार में लौटाना शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब एक बार फिर खुद को पहले की तरह शेड्यूल करने का वक्त आ चुका है. खुद को पहले जैसे रूटीन में डालने में थोड़ा वक्त लगना लाजमी है, ऐसे में दिनभर खुद को तरोताजा और एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए हेल्दी फूड डाइट लेना भी ज़रूरी है.

इसके लिए आपका ब्रेकफास्ट टेस्टी होने के साथ हेल्दी होना भी ज़रूरी है. आज हम आपको 5 ऐसे ‘सुपर हेल्दी’ फू़ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर आप खुद को फिट रखने के साथ ही दिनभर एनर्जी से भरपूर रह सकते हैं.

इन फू़ड्स को बनाएं ब्रेकफास्ट का हिस्सा

1. बेक्ड ओट्स

ओट्स एक ऐसा फूड आइटम है जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है और सेहत के लिए काफी फायदा करता है. ओट्स में काफी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो बॉडी के लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ ही ओट्स जटिल कार्ब्स का भी सबसे बढ़िया स्त्रोत है. इससे दिनभर शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहती है. ओट्स को अगर बैरिज़ के साथ खाया जाए तो ये और भी फायेदमंद हो जाता है. इससे शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C भी मिल जाता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए आवश्यक होता है.

2. फ्रूट सलाद

ब्रेकफास्ट के लिए वेजिटेबल सलाद एक हेल्दी फूड होता है, लेकिन कई लोग वेजिटेबल सलाद खाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में वेजिटेबल सलाद के बजाय फ्रूट सलाद को ब्रेकफास्ट में शामिल किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए मौसमी फलों के साथ ही बैरिज़ को मिक्स किया जा सकता है. पोषक तत्वों से भरपूर ये नाश्ता दिनभर तरोताजा रखने के लिए काफी है.

3. ब्लैक बीन्स के साथ अंडे

प्रोटीन से भरपूर अंडे ब्रेकफास्ट में कई घरों में लगभग रोजाना इस्तेमाल किए जाते हैं. ब्लैक बीन्स के साथ अंडे का आमलेट काफी बनाया जा सकता है. इसके अलावा आप चाहें तो ब्लैक बीन्स को पहले उबालकर उसमें नमक डालकर अंडे के साथ नाश्ते में ले सकते हैं. प्रोटीन और फाइबर का ये पॉवरफुल डोज आपको दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखेगा.

4. ग्रिल्ड चीज सैंडविच

बॉडी की एनर्जी को बूस्ट करने के लिए कार्बोहाइट्रेड भी पर्याप्त मात्रा में मिलना ज़रूरी होता है. इसके लिए नाश्ते में ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाकर खाया जा सकता है. गेहूं की ब्रेड में अंडे और चीज की स्लाइज से तैयार सैंडविच काफी पौष्टिक होने के साथ ही बेहद आसानी से तैयार होने वाला फूड आइटम भी है.

5. फ्रेंच टोस्ट

फ्रेंच टोस्ट काफी पॉपुलर स्वीट ब्रेकफास्ट डिश है जो हाई प्रोटीन से भरपूर होता है. इसे बनाने के लिए अंडे, दूध, शहद और केले की स्लाइस का इस्तेमाल किया जाता है. अगर कहीं आप अपना ब्रेकफास्ट चूक गए हैं तो परेशान न हों. आप बटर में चिया सीड्स और प्रोटीन पाउडर डालकर भी ब्रेड सैंडविच बना सकते हैं जो कुछ ही पलों में तैयार हो जाएगा.

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending