उत्तर प्रदेश
हिंदु मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदु शोभायात्रा क्यों नहींः सीएम योगी
लखनऊ। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सीएम योगी नेता विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने पूछा कि जब मोहर्रम का जुलूस हो या कोई भी मुस्लिम त्योहार का जुलूस वो हिंदू मोहल्ले से, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है, कोई समस्या नहीं होती। समस्या वहीं पर क्यों खड़ी होती है, जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है। झंडा लगाने में क्या समस्या आ रही है। क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता। पूछना चाहता हूं कि हिंदु मोहल्ले और मंदिर के सामने से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती। यहीं पर विवाद शुरू होता है। आप चाहते हैं कि आपके पर्व और त्योहार तो शांति से मनाए जाएं, लेकिन दूसरों के नहीं।
जय श्री राम का नारा हमारी श्रद्धा का नारा है
सीएम योगी ने पूछा कि आखिर ये संविधान में कहां लिखा है कि किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में हिंदू शोभायात्रा नहीं निकल सकती। जब आप रोकते हैं तो हिंदू पक्ष की ओर से भी रिएक्शन आता है कि हम भी नहीं जाने देंगे। मुझे आश्चर्य होता है इन बातों को लेकर कि मस्जिद के सामने से शोभायात्रा नहीं निकलने देंगे। ये सड़क किसी की अमानत है क्या, ये सार्वजनिक मार्ग है, आप किसी को कैसे रोक सकते हैं। बहराइच में भी परंपरागत जुलूस था और उसी परंपरागत जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए सारे कार्यक्रम संपन्न हुए थे। लेकिन यह कहना की उत्तेजक नारे लगाए जा रहे थे। जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, ये हमारी श्रद्धा का नारा है, हमारी आस्था का प्रतीक है। कल आपसे कहूंगा कि अल्ला हो अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता तो क्या आपको अच्छा लगेगा। हमारी विरासत तो इतनी लंबी चौड़ी और प्राचीन है कि हम उस परंपरा को लेकर ही चले जाएं और जय श्री राम, हर हर महादेव और राधे राधे के संबोधन से ही पूरा जीवन काट सकता हूं। हमें और किसी संबोधन की आवश्यकता ही नहीं है।
बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस नहीं होती
सीएम योगी ने कहा कि कोई भजन गाया जा रहा है तो आप उस भजन को अश्लील कैसे कह सकते हैं। कांवड़ यात्रा में क्या अश्लील गाने बजते हैं। वहां भगवान शिव के गाने बजते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान जो शोभायात्रा निकलती है उसमें जगत जननी मां दुर्गा की आरती बजती है, दुर्गा चालीसा बजती है, हनुमान चालीसा बजती है,ये हमारे शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं। आपने बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस करते ही नहीं होती जिसमें स्वयं मीरबाकी के द्वारा हरिहर मंदिर तोड़ने का जिक्र किया गया है। जितने लोग यहां पर हैं, लेकिन वहां पर आपके फोर फादर और फोर फादर की पीढ़ी उसकी भुक्तभोगी रही होगी इसलिए वहां पर आप इस स्थिति में हैं।
आपकी राजनीति बांटने और कटवाने की, इसीलिए हमने कहा न बटेंगे, न कटेंगे
आपके संभल में 1976 में शिया सुन्नी का विवाद हुआ था। ये लखनऊ का शिया सुन्नी विवाद भारतीय जनता पार्टी के समय ही समाप्त हुआ है। आप लोग तो शिया और सुन्नी को भी लड़ाते थे, क्योंकि आपकी तो शुरू से ही राजनीति बांटने और कटवाने की रही है। इसीलिए हमने कहा है कि न कटेंगे और न बटेंगे। सीएम योगी ने कहा कि आखिर ये दंगे क्यों किए जाते हैं। बहराइच का मामला, महाराजगंज कस्बे का, चार कंपनी पुलिस थी वहां पर और दंगा सड़क पर नहीं हो रहा था, गोली घर के अंदर से चल रही थी। जिस निर्दोष राम गोपाल मिश्रा की हत्या हुई उसे घर के अंदर से गोली मारी गई। हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। दंगा सड़क पर आमने-सामने नहीं था। अगर पुलिस घर के अंदर घुसती तो लोग कुछ और ही आरोप लगाते। पुलिस ने बचाव करने का अपना प्रयास किया। भाजपा के विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ जो वहां से 30-35 किमी दूर है। इन्होंने जो तहरीर दी वो दूसरे मामले को लेकर है, इसका उस घटना से कोई लेना देना नहीं, लेकिन उसको किस तरह से जोड़कर देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी : निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारी, लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद
लखीमपुर खीरी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लखीमपुर खीरी के एक निर्माणाधीन रायल केयर हॉस्पिटल में छापा मारा और लगभग 10 करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (MD) ड्रग्स बरामद की। टीम ने अस्पताल में कल दोपहर से लेकर देर शाम तक कार्रवाई की, जिसमें करीब 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। यह मादक पदार्थ जनपद में खपाए जाने की योजना थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। ड्रग्स के नेटवर्क को उजागर करने के लिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन अस्पताल रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा था। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे की कार्रवाई कल दोपहर से देर शाम तक चली इसे दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी। मादक पदार्थ बाहर जा पाता इससे पहले को टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने हॉस्पिटल के सभी कमरों की तलाशी ली, तो करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इधर हॉस्पिटल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
नेशनल1 day ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश