Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

फुटबॉलर अष्टम उरांव के घर पहुंचा टीवी, फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप में दिखेगा झारखंड की बेटी का जलवा

Published

on

Loading

रांची। फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही झारखंड के गुमला जिले की बेटी अष्टम उराँव के घर तक पहुंच पथ के अभाव की खबर के बीच प्रशासन ने फौरी तौर पर सड़क निर्माण आरम्भ करा दिया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में आज भारत और अमेरिका के बीच आयोजित होने वाली मैच को लेकर जहाँ देश भर के खेल प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई हैं वहीं प्रशासन के स्तर से घर वालों को मैच देखने में दिक्कत न हो इसलिए बीडीओ और खेल पदाधिकारी अष्टम के घर पर बकायदा टीवी और इनवर्टर पहुँचा दिया है।

भारी गरीबी और संघर्ष से निकल कर जिस अष्टम ने भारतीय टीम की कप्तानी सम्भाली है उसके अभिभावकों के तंगहाली और गरीबी का आलम यह है कि आज मैच के दिन भी उसके माता पिता दोनों उसी सड़क के निर्माण कार्य में 250₹ की दिहाड़ी मजदूरी करते देखे जा सकते हैं, जिस सड़क को प्रशासन उनकी बेटी के नाम से बनवा रही है। यही नहीं भारतीय टीम के इस महिला कप्तान के मां-बाप को न्यूनतम मजदूरी तक मयस्सर न होना कहीं ना कहीं भारी चिंता का विषय है। वही अष्टम के पिता हीरा उराँव ने कहा कि मजदूरी नहीं करेंगे तो परिवार का पेट भला कैसे भरेगा जबकि मां तारा देवी को खुशी है कि बेटी भारत की कप्तान बन गई है। वह बताती हैं कि अष्टम शुरू से ही जुझारू रही है, वह जिस काम को ठान लेती है उसे पूरे मन के साथ करती है।

मां ने कहा कि अपनी बेटी को गरीबी के कारण पानी भात और बोथा साग खिला कर बड़ा किया है। जब उनकी बेटी नौकरी करने लगेगी तो वह दिहाड़ी मजदूरी का काम छोड़ देंगे। जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता गुण तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छन्दा भट्टाचार्य ने कहा कि अष्टम के सम्मान में जिला प्रशासन की ओर से उसके घर तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन उसके माता-पिता उसी सड़क के निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता है। साथ ही कहा कि जिला प्रशासन के स्तर अष्टम के घर पर टीवी और इनवर्टर लगवा दिया है ताकि उसके घर वाले भी मैच का सजीव प्रसारण देख सकें। प्रशासन के स्तर से आने वाले समय में अष्टम के सम्मान में स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका सफाया निश्चित है: विष्णु देव साय

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका सफाया निश्चित है। विष्णु देव साय ने कहा, यह नक्सलियों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण कृत्य है। सरकार और सुरक्षा बल उनके खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका सफाया निश्चित है। वे ऑटो एक्सपो और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, यह 8वां एक्सपो है और छत्तीसगढ़ में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 18 फीसदी की ग्रोथ हुई है। ऐसा लग रहा है कि पिछले साल राज्य में 10 हजार वाहन बिकने का रिकॉर्ड इस साल बढ़कर 20 हजार हो जाएगा। इसकी वजह मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना है। 150 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों तक 50 हजार करोड़ रुपए पहुंच रहे हैं, दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ रही है और इसलिए राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

Continue Reading

Trending